Mahishi police arrested businessman with alcohol
Mahishi police arrested businessman with alcohol

महिषी पुलिस ने शराब के साथ कारोबारी को किया गिरफ्तार

सहरसा,29 दिसम्बर(हि.स.)। प्रदेश में मद्यनिषेध कानून लागू होने व पुलिस प्रशासन की चौकसी व सख्ती के बाद भी कम लागत में अधिक मुनाफा के लोभ में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।महिषी पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान क्षेत्र के मैना गांव में अवैध रूप से शराब बिक्री होने की बात उजागर होते ही त्वरित कार्रवाई कर महिषी थाना पुलिस ने छापेमारी कर 22 लीटर 500 एमएल इम्पीरियल ब्लू शराब जब्त कर कारोबारी युवक को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी में थानाध्यक्ष राजेश कुमार,पीएसआई वरुण कुमार शर्मा,एएसआई विनोद राय सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।एक कारोबारी स्व बैजनाथ सिंह के पुत्र मिथिलेश सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ा। लेकिन दूसरा अनरेश उर्फ टिंकू सिंह अंधेरा का फायदा उठा पानी में कूद भागने में सफल रहा।पुलिस ने गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में मंगलवार को सहरसा जेल भेज दिया। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in