mahasamund-middle-aged-attacked-wife-mother-in-law-and-wife39s-elder-sister-with-a-sharp-weapon-elder-sister-died
mahasamund-middle-aged-attacked-wife-mother-in-law-and-wife39s-elder-sister-with-a-sharp-weapon-elder-sister-died

महासमुंद : अधेड़ ने धारदार हथ‍ियार से पत्‍नी, सास और पत्‍नी के बड़ी बहन पर क‍िया हमला, बड़ी बहन की हुई मौत

महासमुंद/रायपुर, 24 जून (हि.स.)। महासमुंद जिले में गुरुवार सुबह एक अधेड़ ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी और सास पर हमला कर दिया। इस दौरान पत्नी की बड़ी बहन उसे बचाने पहुंची तो अधेड़ ने गले और पेट में चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वहां से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। सारा विवाद शराब की लत के कारण हुआ है। जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली क्षेत्र के नयापारा में वार्ड 11 निवासी नंदकुमार ध्रुव (50) शराब पीने का आदी है। पिछले 4-5 दिनों से वह रोज ईंट-भट्टे पर काम कर घर लौटता तो पत्नी चमेली (38) से विवाद करता था। दोनों के बीच मंगलवार रात भी शराब के नशे में बहुत झगड़ा हुआ। विवाद होने से परेशान चमेली बुधवार रात अपने साथ बच्चों को लेकर पास में ही रहने वाली अपनी बड़ी बहन चम्पी बाई (40) के घर चली गई। अगले दिन गुरुवार सुबह नंदकुमार ध्रुव चाकू लेकर चंपी बाई के घर पहुंच गया। वहां खाट पर चमेली अपनी मां पद्मा के साथ बैठी हुई थी। जबकि चंपी पास में ही बर्तन धो रही थी। तभी नंदकुमार ने चाकू निकाल कर चमेली के हाथ में वार कर दिया। सास पद्मावती और चंपी बाई ने बीच-बचाव किया तो नंद कुमार ने उन पर भी हमला कर दिया और भाग निकला। डायल-112 की गाड़ी से तीनों को अस्पताल लाए। वहां डॉक्टरों ने चंपी को मृत घोषित कर दिया। एसडीओपी नारद सूर्यवंशी ने बताया कि आरोपित नंदकुमार ध्रुव ने चमेली से 18 साल पहले अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। उनका 16 साल का एक बेटा है। रोज नंद कुमार शराब पीकर परिवार से विवाद करता था। कल रात भी पत्नी से विवाद हुआ तो पत्नी चमेली बेटे के साथ अपनी बड़ी बहन चंपी के घर चली गई थी। रात भर पत्नी और बेटा घर नहीं लौटे तो आरोपित नशे में धुत्त होकर सुबह 6 बजे सभी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें उसके पत्नी की बड़ी बहन की मौत हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in