mad-dog-bites-three-railway-personnel-at-chapra-coaching-depot
mad-dog-bites-three-railway-personnel-at-chapra-coaching-depot

छपरा कोचिंग डिपो में पागल कुत्ते ने तीन रेल कर्मियों को काटा

छपरा, 3 अप्रैल (हिस)। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के कोचिंग डिपो में पागल कुत्ते ने शनिवार को जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान डिपो में काम कर रहे तीन रेल कर्मियों को कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घायल रेल कर्मियों में अरविंद कुमार राय, संजीव कुमार सिंह तथा प्यारे लाल महतो शामिल हैं। रेल कर्मियों ने बताया कि जब वह कार्य कर रहे थे। इसी दौरान एक पागल कुत्ता डिपो में आया और रेल कर्मियों पर हमला बोल दिया। एक-एक कर तीन रेल कर्मियों को अपना शिकार बनाया। इसके बाद डिपो में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। बाद में रेल कर्मियों ने पागल कुत्ते को खदेड़ा, जिसके बाद मामला शांत हुआ। इस घटना के कारण काफी देर तक कोचिंग डिपो में काम-काज भी बाधित रहा, हालांकि अब स्थिति सामान्य हो चुकी है और काम काज चल रहा है। घायल तीनों रेल कर्मियों का सदर अस्पताल में इलाज के बाद एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in