लुधियाना पुलिस ने शेरा गैंग के चार सदस्य पकड़े, हथियार व मोटरसाइकिलें बरामद

लुधियाना पुलिस ने शेरा गैंग के चार सदस्य पकड़े, हथियार व मोटरसाइकिलें बरामद

लुटेरों ने करीब एक दर्जन वारदातों में शमूलियत कबूली लुधियाना, 07 जुलाई ( हि.स. )। लुधियाना पुलिस ने हथियारों के बल पर लूट की वारदातों को अंजाम देने के आरोप में शेरा गैंग के सरगना समेत 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने लाखों रुपए की लूट की 11 वारदातों करने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्तौल, जिंदा कारतूस, 3 हेल्मेट, 40 हजार रुपए कैश, 5 मोटरसाइकिल, दातर, 2 कृपाणें व अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 2 में गिरोहबंदी कर वारदातें करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में सरगना संजीव चोपड़ा उर्फ शेरा, अमनदीप सिंह उर्फ भाऊ, सन्नी कुमार उर्फ सन्नी, व मुकेश कुमार उर्फ बब्बू है। जबकि आरोपी गुड्डू जयसवाल मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आयुक्त राकेश अग्रवाल ने बताया कि उक्त आरोपी पिछले काफी समय से लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों की वारदात के दौरान वरादम की गई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर आरोपियों तक पुलिस पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी वारदात से पहले कपड़े बदल लेते थे और वारदात को अंजाम देकर फिर दोबारा कपड़े बदल कर घूमते थे। पुलिस को चकमा देने के लिए बार-बार अपना हुलिया बदलते रहते थे। आरोपियों ने अपने मोटरसाइकिलों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई हुई थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सितंबर 2018 में दुगरी इलाके में ब्रिटानिया बिस्कुट के डिस्ट्रीब्यूटर से 4 लाख रुपए, मुडिंया कलां में फरवरी 2019 में चिंरजी लाल एंड संज की ज्यूलरी शॉप पर फायरिंग कर लूटने की कोशिश, नवंबर 2019 में कृष्णा स्टील रोलिंग मिल्ज गिल रोड़ की दुकान से 7 लाख रुपए की लूट, दिसंबर 2019 में माली गंज में डेजी फैशन शो की दुकान, कुलदीप नगर में जनवरी 2020 को 80 हजार रुपए की लूट, जनवरी 2020 में अवतार गैस एजेंसी के आफिस से 1.50 लाख रुपए व 10 तोले सोने की चैन की लूट, जनवरी 2020 में इंडस्ट्रीयल एरिया में स्क्रैप के आफिस से 9 लाख रुपए की लूट, फरवरी 2020 में शिवपुरी में एक घर से 200 ग्राम सोने की लूट, जून 2020 में एएम अलाए की आफिस से 7 लाख रुपए की लूट, अक्टूबर 2005 में थाना सदर के इलाके व जुलाई 2020 में थाना डिवीजन नंबर 2 में लूट की कोशिश करने के आरोप में मामले दर्ज है। पुलिस ने रिमांड पर लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/ मुकेश गौतम/नरिदंर जग्गा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in