lucknow-a-smuggler-who-remained-illegal-in-the-house-was-arrested-fellow-absconding
lucknow-a-smuggler-who-remained-illegal-in-the-house-was-arrested-fellow-absconding

लखनऊ : मकान में अवैध असलहा बना रहा एक तस्कर गिरफ्तार, साथी फरार

लखनऊ, 20 मार्च (हि.स.)। मड़ियाव थाना पुलिस ने शनिवार को एक किराये के मकान में छापेमारी कर एक तस्कर को पकड़ा है। वहीं, दूसरा साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से पास से पांच निर्मित तमंचा व बनाने के उपकरण मिले हैं। डीसीपी नॉर्थ रईस अख्तर ने बताया कि मड़ियाव थाना पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर एक तस्कर को पकड़ लिया, जबकि उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा। पूछताछ में सीतापुर के रहने वाले तस्कर आरोपित सोनू पाण्डेय ने बताया कि अगामी पंचायत चुनाव की डिमांड पर वह अवैध तमंचे बना रहा था। दो माह पहले ही वह अपने साथी आकाश के साथ यहां किराये का मकान लिया था। यहां पर रहकर वे दोनों अवैध असलहा बना रहे थे। डीसीपी ने बताया कि बरामद अवैध हथियारों को कब्जे में लेकर आरोपित को जेल भेज दिया गया है। साथ ही फरार आकाश की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम को डीसीपी नॉर्थ की ओर से 20 हजार रुपये का पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in