loots-of-lakhs-on-the-strength-of-the-real-the-police-is-telling-the-suspect
loots-of-lakhs-on-the-strength-of-the-real-the-police-is-telling-the-suspect

असलहे के बल पर लाखों की लूट, पुलिस बता रही संदिग्ध

जौनपुर, 01 मार्च (हि.स.)। शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कूरियर कम्पनी की शाखाओं से रुपए वसूलकर बोलेरो वाहन से जाने के लिये निकले रेडियंस कंपनी के कर्मचारी से सोमवार दोपहर इमरानगंज बाजार के समीप बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने असलहे के बल पर लाखों रुपए से भरा बैग लूट कर शाहगंज की तरफ भाग निकले। बदमाशों की करतूत कूरियर कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। क्षेत्र के इमरानगंज बाजार स्थित ऑनलाइन कंपनियों के सामानों को सप्लाई करने वाली कंपनी इलास्टिक रन फ्लिपकार्ट का कार्यालय है। कंपनी का रेडियांस कंपनी से पैसे को कलेक्शन करने का कांट्रैक्ट है। सोमवार दोपहर कंपनी के कर्मचारी पवन कुमार विश्वकर्मा पुत्र सत्यदेव निवासी धरनीधर पुर कोतवाली जौनपुर बोलेरो वाहन से चालक के साथ वसूली करने आया था। कलेक्शन करके इमरानगंज बाजार स्थित इलास्टिक रन फ्लिपकार्ट ऑफिस से पांच लाख पचास हजार सात सौ रुपए कलेक्शन करके जैसे ही कार्यालय से नीचे उतरकर वाहन के पास पहुंचा, पीछे से आए बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश असलहे के बल पर पवन कुमार को आतंकित कर रुपए से भरा बैग छीनकर भाग निकले। जबकि रुपए से भरा एक और बैग बच गया। जिसमें पुलिस ने 13 लाख रुपए होने का दावा किया है। पीड़ित के मुताबिक चार शाखाओं से वसूल की गई कुल राशि 15 लाख 78 हजार 874 रूपए बताई गई। अपर पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया लूट की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। कंपनी के कर्मचारी पवन कुमार विश्वकर्मा ने थाने पर तहरीर दिया कि उसी कंपनी में काम करने वाले दो लोग बैग की तलाशी लेने के नाम पर दो बैग लेकर भाग गए हैं। इस पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पीड़ित के पास रुपए से भरा लगभग 13 लाख रुपए का एक बैग मिला है जो बैंक में जमा करा जा रहा है। भुक्तभोगी की तहरीर पर गबन की धारा में मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल कितने रुपए की लूट अथवा गबन हुआ इसे बताने से पुलिस बचती रही। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in