नशे के लिए सौ रुपये नहीं दिये तो बदमाशों की लूटपाट

looting-of-miscreants-if-they-did-not-give-hundred-rupees-for-intoxication
looting-of-miscreants-if-they-did-not-give-hundred-rupees-for-intoxication

नई दिल्ली, 20 फरवरी (हि.स.)। द्वारका इलाके में नशे के लिए सौ रुपये नहीं देने पर बदमाशों ने एक युवक की पिटाई कर दी और उससे लूटपाट कर फरार हो गये। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है। सेक्टर तीन द्वारका निवासी अनिल निजी कंपनी में काम करता है। बीती देर रात वह द्वारका सेक्टर एक स्थित कार्यालय से अपनी बाइक से घर जा रहा था। द्वारका सेक्टर दो पेट्रोल पंप से आगे बढऩे पर एक बदमाश ने उसे रोका। बदमाश उससे नशा करने के लिए सौ रुपये देने के लिए कहा। अनिल उसे पैसा देने से मना कर वहां से जाने लगा। इसी दौरान दो अन्य बदमाश वहां पहुंच गये और अनिल की पिटाई कर दी। बदमाश उससे नकदी, मोबाइल और उसकी बाइक लेकर फरार हो गए। अनिल वहां से अपने एक रिश्तेदार के घर आया और घटना की जानकारी दी। फिर दोनों वहां से घटनास्थल पहुंचे और पुलिस को वारदात की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर इस बाबत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस पीडि़त के बताए हुलिए के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in