looted-motorcycle-and-mobile-recovered-three-robbers-arrested
looted-motorcycle-and-mobile-recovered-three-robbers-arrested

लूट की मोटरसाइकिल व मोबाईल बरामद, तीन लुटेरे गिरफ्तार

नवादा, 03अप्रैल (हि.स.)। जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व खपुरा मोड़ समीप कांड संख्या 57/21 लूटपाट की घटना का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट में इस्तेमाल तीन मोबाइल एवं एक अपाचे मोटरसाइकिल के साथ लूटे गए एक गलैमर मोटरसाइकिल बरामद किया है। घटना का खुलासा करते हुए एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि अपराध जगत में तीनों अभी नये हैं। इन्होने एक-दो छोटे वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस रिकार्ड में इनका नाम दर्ज नहीं है। पकड़े गए आरोपियों में नीतीश कुमार, कौशल कुमार व राजेश कुमार शामिल हैं। नीतीश कुमार महादेव विगहा वारिसलीगंज थाना का, कौशल कुमार तेलहटा धमनी कौआकोल थाना क्षेत्र के एवं राजेश कुमार खुटका सराया मुफस्सिल थाना इलाके के रहने वाले हैं। एसडीपीओ ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के तरीके से आरोपी चन्दन कुमार की घर की छापेमारी की गई। छापेमारी में लूट की गई मोटरसाइकिल बरामद किया गया और आरोपी फरार हो गया। वहीं घटना में शामिल की गई आपची मोटरसाइकिल को केना से बरामद किया गया। बताया कि पुनः किसी घटना देने की फिराक में था तभी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी किया, तीनों आरोपी भागने लगे।जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरन तीनो ने लूट की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि वे लोग अपने साथी चन्दन कुमार के साथ मिलकर मोटरसाइकिल लूटकांड को अंजाम दिया था। अब पुलिस चौथे आरोपी चन्दन कुमार की तलाश में जुट गई है। बतादें कि 03 मार्च को पकरीबरावां इलाके के खपुरा मोड़ से पास से अकबरपुर थाना क्षेत्र के बालमपुर गांव निवासी चांदो यादव के पुत्र मनोरंज यादव के मोटरसाइकिल बीआरएल 5680 को नकाबपोश बदमाशों ने लूट की थी। जिसका खुलास पुलिस ने कर दिया है। छापेमारी में पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में की गई है । जिसमें पकरीबरावां थानायध्क्ष सरफराज इमाम एवं डीआईओ टीम शामिल थी। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in