looted-electrician-on-the-pretext-of-getting-work
looted-electrician-on-the-pretext-of-getting-work

काम दिलाने के बहाने इलेक्ट्रीशियन को लूटा

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (हि.स.)। द्वारका नॉर्थ इलाके में तीन बदमाशों ने काम दिलाने का बहाना कर एक इलेक्ट्रीशियन को लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने पीड़ित की पिटाई कर दी। मारपीट होता देख आस पास के लोग आ गए और दो बदमाशों को दबोच लिया। जबकि तीसरा बदमाश रुपये लेकर फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश की निशानदेही पर पुलिस तीसरे बदमाश की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। मूलतः: सेक्टर 20 पंचकुला हरियाणा का रहने वाला पंकज पेशे से इलेक्ट्रीशियन है। वह काम की तलाश में दो हफ्ते पहले दिल्ली आया था। दिल्ली आने के बाद जहां काम मिल जाता था, वहां काम कर लेता था। शुक्रवार शाम वह द्वारका मोड़ के पास आया था और अपने एक परिचित को फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान तीन युवक उसके पास आए और पूछा कि क्या काम करते हो और कहां से आए हो। पंकज के जवाब देने पर युवकों ने उसे काम दिलाने का भरोसा दिया। लेकिन काम दिलाने के एवज में पैसे देने के लिए कहा। पंकज ने बताया कि उसके पास सिर्फ 12 हजार रुपये ही हैं। पैसा देखते ही युवको का नीयत बदल गया और पंकज की पिटाई करने लगे। इसी दौरान एक बदमाश उससे रुपये छीन लिए और तीनों बदमाश भागने लगे। शोर शराबा होने पर आस पास के लोग वहां आ गए और भाग रहे दो बदमाशों को दबोच लिया। जबकि तीसरा पैसे लेकर फरार हो गया। इसी दौरान गश्त करते हुए पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए। दोनों बदमाशों को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान लक्ष्मणपुरी निवासी साहिल पुत्र मनोज, और साहिल पुत्र मुकेश के रूप में हुई। पुलिस ने पंकज के बयान पर लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in