loot-of-one-million-in-a-jewelery-shop-within-15-minutes
loot-of-one-million-in-a-jewelery-shop-within-15-minutes

15 मिनट के अंदर ज्वेलरी दुकान में दस लाख की लूट

बेगूसराय, 22 मई (हि.स.)। बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चैलेंज करते हुए शनिवार को एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। लॉकडाउन की कड़ाई के बावजूद बाइक सवार पांच बदमाशों ने जिला मुख्यालय में नगर थाना से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर एक ज्वेलरी दुकान में स्वर्ण व्यवसायी को बंधक बनाकर आभूषण और नगद समेत करीब दस लाख रुपये का लूटपाट कर लिया लेकिन सूचना देने के बावजूद पुलिस को पहुंचने में एक घंटा से भी अधिक समय लग गया, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। घटना नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज स्थित मेन बाजार सोनार पट्टी की है। पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी कन्हैया ज्वेलर्स के मालिक कन्हैया कुमार सोनी ने बताया कि घर के आगे में उनका दुकान है। आज सुबह जब दुकान की साफ सफाई कर रहा था, इसी दौरान बाइक पर सवार पांच नकाबपोश अपराधी आए। हम लोग जब तक कुछ समझते हथियार का भय दिखाकर सभी दुकान के अंदर घुस गए और दुकान में मौजूद तीन लोगों को बंधक बना लिया। लॉकर की चाबी मांगने पर विरोध किया तो बदमाशों ने पिस्तौल के बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने लॉकर की चाबी लेकर दुकान में उपलब्ध सोने एवं चांदी के सभी जेवरात को निकालना शुरू कर दिया तथा गल्ला में रखा करीब साढ़े तीन लाख रुपया भी ले लिया। इस दौरान दो ग्राहक दुकान पर पहुंचे तो अपराधियों ने उन्हें भी बंधक बना लिया एवं सबके हाथ-पैर बांध दिए। मात्र 15 मिनट के अंदर लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश हथियार लहराते हुए बाइक से पावर हाउस चौक की ओर फरार हो गए। पीड़ित व्यवसायी एवं आसपास के दुकानदारों का कहना है कि लूटपाट की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गई। लेकिन इसके बाद एक घंटा बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। सूचना मिलते ही पुलिस आ जाती तो बदमाशों को पकड़ा जा सकता था। जिला मुख्यालय में हुई दिनदहाड़े हुई इस लूटपाट के बाद व्यवसायियों में जहां आक्रोश है। वहीं, पुलिस प्रशासन भी सकते में है तथा सूचना मिलते ही जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वरीय पदाधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल कर अपराधियों के पहचान की कोशिश की जा रही है । हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in