लोकभवन के सामने मां-बेटी ने किया आत्मदाह का प्रयास, भर्ती
लोकभवन के सामने मां-बेटी ने किया आत्मदाह का प्रयास, भर्ती

लोकभवन के सामने मां-बेटी ने किया आत्मदाह का प्रयास, भर्ती

लखनऊ, 17 जुलाई (हि.स.)। लोकभवन के गेट नम्बर तीन के पास शुक्रवार की शाम को अमेठी से आई मां-बेटी ने खुद को आग लगा ली। आग लगने से मां-बेटी गंभीर रुप से झुलस गयी, जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनकी हालत ठीक बतायी है। डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह ने बताया कि पूछताछ में यह पता चला है कि महिला साफिया और उसकी बेटी गुड़िया मूलरुप से अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र की रहने वाली है। गुड़िया ने पुलिस को बताया कि गांव में पड़ोसियों से नाली को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि दबंगों ने इसी विवाद को लेकर उसे और उसकी मां को पीटा था। देर रात भी उन दंबगों से उसे मारापीटा, जिसमें उन दोनों गंभीर चोटे आयी थी। उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप पर आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। लेकिन पुलिस दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर। इससे वह लोग उसे जानमाल की धमकी दे रहे हैं। इस बात से नाराज होकर आज वह लोकभवन पहुंचकर उसने अपनी मां के साथ आग लगा ली। इस मामले में डीसीपी का कहना है कि पुलिस अमेठी पुलिस से संपर्क कर आगे की कार्रवाई कर रही हैै। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in