liquor-mafia-started-business-as-soon-as-released-from-jail-excise-department-raids
liquor-mafia-started-business-as-soon-as-released-from-jail-excise-department-raids

जेल से छूटते ही शराब माफिया ने शुरू किया धंधा, आबकारी विभाग का छापा

मेरठ, 27 मार्च (हि.स.)। जेल से छूटते ही शराब माफिया रमेश प्रधान ने एक बार फिर से अपना धंधा जमा लिया है। शनिवार को आबकारी विभाग की टीम ने उसके ठिकाने पर छापेमारी करके भारी मात्रा में शराब बरामद की है। इस मामले में ब्रह्मपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शनिवार को आबकारी इंस्पेक्टर मोहम्मद असलम ने मंगतपुरा स्थित झुग्गी-झोपड़ी इलाके में छापेमारी। इस दौरान कुख्यात रमेश प्रधान के मकान से 38 पेटी तस्करी की शराब बरामद की गई। इंस्पेक्टर असलम के मुताबिक, चंडीगढ़ मार्का सुपर स्पीड व्हिस्की के 1920 पव्वे बरामद किए गए हैं। इस मामले में ब्रह्मपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। हालांकि मौके से कोई व्यक्ति हाथ नहीं लगा है। बताते चलें कि पुलिस पर हमले, शराब की तस्करी और अन्य कई गंभीर मामलों में शराब माफिया रमेश प्रधान को पुलिस ने जेल भेजा था। कुछ महीने पहले ही रमेश प्रधान जेल से रिहा हुआ था। अब फिर से उसने अपना पुराना धंधा शुरू कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in