liquor-delivery-orders-started-coming-on-the-mobile-of-the-smuggler-locked-in-the-police-station-the-police-said-do-not-deliver
liquor-delivery-orders-started-coming-on-the-mobile-of-the-smuggler-locked-in-the-police-station-the-police-said-do-not-deliver

थाने में बंद तस्कर के मोबाइल पर आने लगे शराब डिलीवरी के आर्डर, पुलिस बोली, पहुंचाते हैं न

भभुआ, 13 जून (हि.स.)। कैमूर में चैनपुर पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। तस्कर यह धंधा चैनपुर थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित जगरिया गांव में कर रहा था। लेकिन, पुलिस को भनक तक नहीं लगी थी। क्योंकि वह शराबियों को अपने घर पर नहीं बुलाता था,बल्कि होम डिलीवरी करता था। सूचना मिली तो पुलिस ग्राहक बन कर गई और दबोच लिया।पुलिस गिरफ्त में आए धंधेबाज के मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया, जिससे ऑर्डर देकर शराब मंगाने वालों के बारे में भी पता चलेगा। मोबाइल जैसे ही पुलिस को हाथ लगा, लगातार फोन आने लगा। एक व्यक्ति ने चार बैग तो दूसरे ने 25 बैग शराब का ऑर्डर दिया। पुलिस उसका उत्तर देती रही। अब पुलिस शराब की होम डिलिवरी करने के बहाने शराबियों तक पहुंचेगी। शराब तस्कर जगरिया निवासी नगीना राम हाल के दिनों में जुआ खेलने के आरोप में जेल से जमानत पर घर पहुंचा था। शनिवार की देर रात प्रशिक्षु डीएसपी सह थानेदार अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में प्रशिक्षु डीएसपी मुशीर आलम के अलावा थाने के अफसर आबू रहमान, गजेंद्र प्रसाद, अर्जुन दास की टीम को यह कामयाबी मिली। पुलिस ने तस्कर के घर से 154 बोतल शराब जब्त की । हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in