linkman39s-clue-found-in-cocaine-scandal-pamela-and-rakesh-have-been-seen-around
linkman39s-clue-found-in-cocaine-scandal-pamela-and-rakesh-have-been-seen-around

कोकीन कांड में मिला लिंकमैन का सुराग, पामेला और राकेश के आसपास आया है नजर

कोलकाता, 27 फरवरी (हि.स.)। कोलकाता के न्यू अलीपुर थाना इलाके में 10 लाख रुपये की कोकीन के साथ पकड़ी गई भाजपा नेत्री पामेला गोस्वामी की गिरफ्तारी के मामले में पुलिस के हाथ नया सुराग लगा है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि एक शख्स ऐसा है जो पामेला की गिरफ्तारी के समय घटनास्थल पर मौजूद था और वहीं बाद में राकेश सिंह के घर गया था। सिंह के घर के सीसीटीवी फुटेज में भी वह नजर आ रहा है। उसका नाम अमरीक सिंह है। घटना के बाद से वह फरार है। पुलिस का दावा है कि पामेला की गिरफ्तारी से पहले अमरिक सिंह को फोन कर राकेश ने बुलाया था और उसकी गिरफ्तारी के बाद भी वह राकेश सिंह के घर गया था। कुल मिलाकर उसकी भूमिका संदिग्ध है। पामेला का यह भी दावा है कि राकेश सिंह का बेटा भी इस पूरी साजिश का हिस्सा है। उल्लेखनीयय है कि इस मामले में पामेला के बाद राकेश सिंह और एक और सहयोगी की गिरफ्तारी हुई है। इसके अलावा भाजपा नेता अनुपम हाजरा और शंकुदेब पांडा को भी पुलिस ने नोटिस भेजा है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in