lakhs-of-rupees-were-cheated-by-trapping-crpf-jawans-in-honey-trap
lakhs-of-rupees-were-cheated-by-trapping-crpf-jawans-in-honey-trap

सीआरपीएफ के जवान को हनी ट्रैप में फंसा कर लाखों रुपये ठगे

नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम विहार वेस्ट इलाके में फेसबुक के जरिए दोस्ती कर सीआरपीएफ के जवान को हनी ट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है। एक महिला ने जवान से दोस्ती कर उससे लाखों रुपये ठग लिए। जवान जब महिला से रुपये की मांग करता है तो वह उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देती। पीडि़त ने पश्चिम विहार वेस्ट थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीडि़त जवान सीआरपीएफ में ज्वालापुरी स्थित बटालियन में तैनात है। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि पिछले साल फरवरी माह में एक महिला ने उसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था। जिसे मंजूर करने के बाद महिला उससे मैसेंजर पर बात करने लगी। उसने अपने पति के नेवी में कार्यरत होने की बात कही। बाद में महिला ने जवान के फेसबुक से फोन नंबर लेकर व्हाट्सएप करने लगी। कुछ दिन बाद महिला सास के बीमार होने की बात कहकर पांच हजार रुपये मांगे। मना करने पर उसने वीडियो कॉल करके अस्पताल में अपनी सास को दिखाया। जवान ने उसे पांच हजार रुपये भेज दिए। फिर उसने दवाई के लिए पांच हजार मांगे। कुछ दिन बाद महिला ने सास को हार्ट अटैक होने की बात कहकर उससे पचास हजार रुपये मांगे। मना करने पर महिला ने कहा कि विश्वास दिलाने के लिए वह अपनी अश्लील फोटोग्राफ भेज सकती है और उसने जवान के पास अपनी मर्जी से अश्लील फोटो और वीडियो भेजे। इसके बावजूद जब जवान ने पैसे नहीं भेजे तो अगले दिन उसने फोन कर बताया कि वह हिसार हरियाणा के पुलिस अधीक्षक के पास आई है। उसने एक शख्स को यह बताते हुए उससे बात करवाई कि वह पुलिस अधीक्षक हैं। खुद को एसपी बताने वाले ने जवान से महिला को पचास हजार रुपये देने के लिए कहा। साथ ही धमकी दी कि उसके खिलाफ केस दर्ज कर जिंदगी खराब कर देगा। उसके बाद से महिला जवान से लगातार पैसे मांगती रही और करीब 6.23 लाख रुपये का गबन कर चुकी है। जवान के पैसे मांगने पर महिला लगातार उसे फंसाने की धमकी देती है। अंत में जवान ने दो अप्रैल को पश्चिम विहार वेस्ट थाने में महिला के खिलाफ शिकायत कर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in