lakhs-of-rupees-were-cheated-by-showing-fear-of-account-block
lakhs-of-rupees-were-cheated-by-showing-fear-of-account-block

अकाउंट ब्लॉक होने का डर दिखाकर लाखों रुपये ठगे

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के भलस्वा डेयरी इलाके में एक शख्स को अकाउंट ब्लॉक होने का डर दिखाकर दो लाख 80 हजार रुपये का ऑनलाइन फ्रॉड कर दिया। शातिर ठग ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया और ओटीपी शेयर कराके वारदात को अंजाम दिया। भलस्वा डेयरी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, अंबिका प्रसाद शुक्ला परिवार के साथ गली नंबर 12, वजीराबाद गांव में रहते हैं। बयान दिया कि इनके दो सेविंग अकाउंट हैं। जिसमें एक मुकुंदपुर ब्रांच और दूसरा कश्मीरी गेट ब्रांच में है। तीन मार्च को एक शख्स ने इनके पास कॉल किया। उसने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी बताते हुए कहा कि आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है। अगर ब्लॉक होने से बचना चाहते हैं तो तुरंत एक लिंक पर क्लिक करके ओटीपी नंबर बताएं। अंबिका प्रसाद उसके कहे मुताबिक, करते गए। उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि यह फिशिंग कॉल है। कुछ देर बात पता चला कि अकाउंट से 2 लाख, 80 हजार रुपए खाते से निकल गए। इस बारे में उन्होंने सबसे पहले भलस्वा डेयरी थाने में शिकायत दी। उसके बाद साइबर सेल को भेजी। भलस्वा डेयरी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in