lakhs-of-frauds-from-traders-in-the-name-of-getting-commercial-property-in-chandigarh

चंडीगढ़ में व्यवसायिक प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर कारोबारियों से लाखों की ठगी

नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.) । दिल्ली के लक्ष्मी नगर के दो कारोबारियों से चंडीगढ़ में व्यवसायिक प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी हुई। इस संबंध में पीड़ितों ने अक्टूबर,2020 में लक्ष्मी नगर थाने में धोखाधड़ी के दो केस दर्ज करा दिए। आरोपित पीड़ितों को मुकदमा दर्ज कराने का दबाव बनाते रहे। दोनों कारोबारियों को ब्लैकमेल करने के लिए ठगों ने इंदौर में इनके खिलाफ एक युवक व युवती की मदद से हनीट्रेप में फंसाकर दुष्कर्म का झूठा केस दर्ज करवा दिया। दोनों ने दिल्ली में शिकायत की। इधर, पुलिस ने आरोपितों को दिल्ली में दबोचा तो उन्होंने भी झूठा केस दर्ज कराने की बात कबूल ली। पुलिस ने बुधवार को इस संबंध में एक और केस लक्ष्मी नगर थाने में दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित गुरदीप चावला और हेमंत गुप्ता का लक्ष्मी नगर में अपना कारोबार है। दोनों को कुछ लोगों ने चंडीगढ़ में व्यवसायिक प्रॉपर्टी दिलवाने का झांसा देकर ठगा गया तो इन लोगों ने लक्ष्मी नगर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया। उधर आरोपितों ने दोनों को व्हाट्सऐप कॉल कर धमकाना शुरू किया। दोनों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने की बात होने लगी। आरोपितों ने हनीट्रेप में फंसाकर गुरदीप व हेमंत के खिलाफ दो दिसंबर को मध्य प्रदेश के इंदौर में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा दिया। तीन दिसंबर को पुलिस ने ठगी के मामले में सुभाष बंसल और सुमेहक बंसल को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों से रिमांड पर लेकर पूछताछ हुई तो इन लोगों ने बताया कि समीर खान व एक युवती की मदद से इन लोगों ने झूठा केस दर्ज कराया। लक्ष्मी नगर थाना पुलिस ने बुधवार को गुरदीप व हेमंत की शिकायत पर झूठे केस में फंसाकर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया है। समीर खान, युवती और मिलंद शिंदे नामक व्यक्ति की तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in