lakhs-cheated-in-the-name-of-admission-of-mbbs
lakhs-cheated-in-the-name-of-admission-of-mbbs

एमबीबीएस के दाखिले के नाम पर लाखों की ठगी

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क इलाके में हापुड़ के रहने वाले एक शख्स से एमबीबीएस के दाखिले के नाम पर 55 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपितों ने दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में पीड़ित की बेटी के दाखिले के नाम पर रुपये लिये। बाद में आरोपियों ने न तो दाखिला करवाया और न ही रुपये वापस किए। परेशान होकर पीड़ित धर्मेंद्र प्रताप सिंह (52) ने मामले की सूचना पुलिस को दी। छानबीन के बाद पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने फिलहाल तीन लोगों को खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित धर्मेंद्र प्रताप सिंह परिवार के साथ ज्ञानलोक, हापुड़, उत्तर प्रदेश में रहते हैं। पीड़ित के मुताबिक उनकी बेटी गार्गी सिंह ने वर्ष 2017 में 12वीं कक्षा पास की थी। इसके बाद वह मेडिकल की तैयारी के लिए दिल्ली मानसरोवर पार्क में अपने रिश्तेदार दीपक के यहां आ गई। अक्सर धर्मेंद्र बेटी से मिलने के लिए दिल्ली आते रहते थे। वर्ष 2019 में उनकी मुलाकात मेरठ में कभी साथ काम करने वाले महावीर सिंह वर्मा से हुई। महावीर मेरठ स्थित किला परीक्षित गढ़ का रहने वाला है। महावीर फिलहाल खजूरी खास के एक संस्थान में टीचर की नौकरी कर रहा था। बातचीत के बाद महावीर ने धर्मेंद्र से कहा कि उसके संबंध अच्छे हैं, दिल्ली यूनिवर्सिटी के किसी भी कॉलेज में वह उनकी बेटी का दाखिला करवा देगा। धर्मेंद्र का विश्वास जीतने के बाद आरोपित ने उसकी मुलाकात कृष्ण कांत सिंह उर्फ अभिषेक से करवाई। वह मोहन गार्डन इलाके में एक संस्थान चलाता है। इसके बाद कृष्ण ने ललित व विशाल कुमार नामक दो न्य लोगों से मुलाकात करवाकर एडमिशन पक्का कर लिया। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर पीड़ित से 55 लाख रुपये की डिमांड की गई। धर्मेंद्र इसके लिए तैयार हो गए। कुछ रुपये उन्होंने चेक और कुछ मानसरोवर पार्क इलाके में कैश दिए। रुपये लेने के बाद आरोपी दाखिले की बात को टालने लगे। काफी समय बीतने के बाद भी आरोपियों ने न तो दाखिला करवाया और न ही धर्मेंद्र के रुपये वापस किए। परेशान होकर उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों की तलश शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in