kullu-police-seized-drug-worth-57-lakhs-of-drug-traffickers
kullu-police-seized-drug-worth-57-lakhs-of-drug-traffickers

कुल्लू पुलिस ने नशा तस्कर की 57 लाख की संपति की सीज

कुल्लू, 05 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस ने चरस तस्करी के आरोपी की 57 लाख रुपये की संपति को सीज किया है। घटना बंजार थाना की है जब पुलिस टीम ने रात्रि नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को चेकिंग करने के लिए रोका तो गाड़ी का ड्राइवर जो गाड़ी का मालिक भी था, तुरंत मौका से फरार हो गया जिसका नाम अजय शर्मा (29) पुत्र मिल्खी राम निवासी सरकाघाट था। पुलिस ने फरार आरोपी अनीश शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा निवासी सरकाघाट मंडी को नाकाबंदी में पुलिस द्वारा काबू करके उससे चार किलो 110 ग्राम चरस बरामद की और उसे गिरफ्तार किया गया। चरस के सप्लायर आरोपी अजय शर्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया और आरोपी की फाइनेंशियल इन्वेस्टीगेशन की गई। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि जांच से पता चला कि आरोपी पहले भी चार किलो से ज्यादा चरस के केस में 2019 में बठिंडा पंजाब में गिरफ्तार हुआ था।आरोपी दूर दराज गांव में अपनी माता पिता पत्नी और भांजे अनीश के साथ रहता है।आरोपी के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी या प्राइवेट जॉब या व्यवसाय नहीं करता है।इसके पास कोई बगीचा भी नहीं है और कोई एग्रीकल्चरल इनकम भी नही है।इसकी आय का कोई पर्मानेंट साधन नहीं है। इसके बावजूद आरोपी ने हाल ही में स्विफ्ट डिजायर गाड़ी, शेव्रले बीट कार,बजाज 200 मोटरसाइकिल इत्यादि खरीदे हैं। आरोपी ने एक नया दो मंजिला घर भी बनाया है। आरोपी ने अपने यूको बैंक अकाउंट से करीब 22 लाख रुपये की ट्रांजैक्शंस की है।आरोपी के अन्य खातों में भी करीब पांच लाख कैश राशि जमा है। इतने कम समय में महंगी गाडियां,घर और इतनी संपत्ति अर्जित करना, इतने बड़े ट्रांसेक्शनस करना और लग्जरी लाइफ स्टाइल रखना किसी भी प्रकार से आरोपी की आय के अनुरूप नहीं है। दौराने फाइनेंसियल इन्वेस्टिगेशन, इस केस में आरोपी की करीब 57 लाख रुपए की संपत्ति को सीज व फ़्रीज किया गया है। कुल्लू पुलिस द्वारा अभी तक एनडीपीएस के 15 केसों में 21 आरोपियों की ड्रग्स के अवैध व्यापार से अर्जित करीब चार करोड़ रुपए की संपत्ति को ज़ब्त किया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in