kovid-rules-flouted-in-palghar
kovid-rules-flouted-in-palghar

पालघर में कोविड नियमों की उड़ी धज्जियां

मुंबई,20 जून (हि.स.)।पालघर में जैसे-जैसे बारिश शुरू हुई और प्रतिबंधों में ढील दी गई है, पर्यटकों के कदम भी किलों पर पड़ते नजर आ रहे हैं। आशेरी किले में हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। मानसून की शुरुआत के साथ ही पर्यटक किलों की ओर आकर्षित होते हैं। पाबंदियों में ढील मिलते ही पर्यटकों के कदम भी पर्यटन स्थलों की तरफ बढ़ने लगे हैं। वाडा खडकोना स्थित आशेरी किले में शनिवार और रविवार को हजारों की संख्या में सैलानी उमड़ पड़े। कोरोना के वीकेंड पर पालघर जिले में लगाए गए कर्फ्यू के दौरान पर्यटको के कारवां की तस्वीर सामने आई है।प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए हजारों पर्यटकों ने पालघर के आशेरी किले में धावा बोल दिया है.चूंकि रविवार की छुट्टी है, इसलिए किले में पालघर, मुंबई, ठाणे और गुजरात से हजारों पर्यटक पहुंचे हैं। तस्वीर देखकर प्रतीत होता है कि पालघर जिला प्रशासन नींद में है । जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद भी पर्यटकों व प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। रविवार को मैदान पर्यटकों से खचाखच भरा था।आशेरी किले में आए कई पर्यटकों ने कोरोना नियमों का पालन किए बिना किले में प्रवेश किया। वहीं प्रशासन ने अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। हिंदुस्थान समाचार/योगेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in