Kotdwar robbery busted, five arrested

कोटद्वार डकैती का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

-दो लाख 60 हजार रुपये , आभूषण और तीन मोटरसाइकिल बरामद -सात पुलिस टीमों ने एक हजार से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले कोटद्वार (पौड़ी), 04 जनवरी (हि.स.)। कोतवाली क्षेत्र में 25 दिसम्बर को टाइल्स व्यवसायी प्रमोद प्रजापति के घर पर पड़ी डकैती का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार 2,60,000 रुपये की नकदी, आभूषण, यूनियन बैंक की चेकबुक तीन मोटरसाइकिलें, तीन तमंचे, आठ कारतूस और दो चाकू बरामद किए हैं। वारदात में शामिल तीनों मोटरसाइकिलें चोरी की गई थीं। उन्हें सीज कर दिया गया है। आरोपितों ने सुबह सात बजे देवी रोड स्थित खुशी होटल के पीछे प्रजापति के घर को निशाना बनाया था। यह जानकारी सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी ने दी। उन्होंने कहा कि लगभग 60 फीसदी सामान बरामद कर लिया गया है। वारदात के खुलासे के लिए सात टीमें बनाई गईं। पुलिस ने नौ दिन के अथक प्रयास के बाद सोमवार को आरोपित राजकुमार छोटा पुत्र जयवीर को उसके चार साथियों को चरथावल क्षेत्र मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। टीमों ने इस दौरान एक हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आरोपित राजकुमार ने खुलासा किया है कि प्रवीण प्रजापति प्रमोद कुमार का करीबी रिश्तेदार है। उसने ही बताया था कि प्रजापति धनवान है। प्रवीण की सूचनाओं के बाद 25 दिसम्बर की सुबह डाका डालने की योजना बनाई गई। इस योजना में कपिल कुमार उर्फ रावण, संदीप कुमार उर्फ पिंटू ,संजीव कुमार उर्फ सोनू ,धीरज ,अंकित पुंडीर, प्रवीण प्रजापति शामिल हुए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी ने कहा है कि घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए पुलिस महानिदेशक ने 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस महानिदेशक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेंद्र बिष्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी, बाजार चौकी प्रभारी संदीप शर्मा की इस घटना का खुलासा करने पर सराहना की है। उन्होंने बताया कि प्रवीण कुमार प्रजापति पुत्र चंद्रपाल और अंकित पुंडीर की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं। दोनों को दबोचने के प्रयास जारी हैं। राजकुमार और कपिल कनखल लूटकांड में भी शामिल रहे हैं । हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in