korea-three-times-divorce-husband-accused-of-breaking-relationship-arrested

कोरिया : तीन बार तलाक बोल रिश्ता तोड़ने वाला आरोपित पति गिरफ्तार

कोरिया, 20 जनवरी (हि.स.) । छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर शहर के डबरीपारा इलाके से तीन तलाक का मामला सामने आया है। मामले में मंगलवार को पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शहर के डबरीपारा निवासी रेहाना कुरैशी ने बताया कि उसका विवाह 16 जून 2003 को एजाज कुरैशी निवासी पेंड्रा मस्जिद मोहल्ला के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ हुआ था। वे 10-12 वर्षो तक साथ में रहे, उनकी चार बच्चे शाहिम (16), अब्दुल रहमान (12) , मन्तसा (10) और नमीरा 7 वर्ष है। सभी साथ में अच्छे से रहते थे, पति एजाज कुरैशी ने पीड़िता को वर्ष 2013 से प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने अपने मायके वालों को जानकारी दी। तब मायके पक्ष वाले बैकुंठपुर लेकर चले आए, तब से पीड़िता आ-जाकर पेंड्रा तथा बिलासपुर में रहती थी। जब पति ने पीड़िता को ज्यादा प्रताड़ित करने लगा तब वह वर्ष 2018 में बैकुंठपुर थाने में उनके खिलाफ 498 का रिपोर्ट लिखाई जो न्यायालय में विचाराधीन है। रविवार 17 जनवरी को फिर पति एजाज कुरैशी मायके बैकुंठपुर आए और तलाक लेने की बात कही । तलाक देने में सहमति नहीं देने और अपने साथ ले जाने की बात पर आरा नाम की लड़की से दूसरी शादी कर लेने की बात कही और कहा कि अगर तलाक नहीं दोगी तो मैं एक तरफ से तलाक देता हूं कहकर तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर धमकी देते हुए चला गया। मामले में बैकुंठपुर थाना प्रभारी कमलकांत शुक्ला ने बताया कि पीड़िता रेहाना कुरैशी मंगलवार को पति के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने आई थी। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मंगलवार देर रात पति एजाज कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार / महेन्द्र / गेवेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in