कोपरी पुलिस ने दस लाख का अवैध गांजा जब्त किया, दो आरोपी फरार

kopri-police-seized-illegal-hemp-of-one-million-two-accused-absconding
kopri-police-seized-illegal-hemp-of-one-million-two-accused-absconding

कोपरी पुलिस ने दस लाख का अवैध गांजा जब्त किया, दो आरोपी फरार मुंबई,05मार्च ( हि स ) । ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र में कोपरी पुलिस ने कल 3 मार्च को ठाणे पूर्व परिसर में आनंद सिनेमा के पास से छह बैग में से 44किलो 364ग्राम अवैध गांजा का जखीरा बरामद किया है इसकी कीमत 9लाख 57हजार 280रुपए आंकी गई है । ठाणे पूर्व स्थित कोपरी पुलिस थाने द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार ,3मार्च को तड़के सवा तीन बजे के दरम्यान कोपरी पुलिस के उप निरीक्षक सालवी मोबाइल वैन में चालक पुलिस कॉन्स्टेबल शेडगे के साथ जा रहे थे,इसी दौरान स्टेशन रोड पर आनंद टाकीज के निकट शास्त्री नगर बस स्थानक के सामने छह बेग मिले थे। पुलिस को उन बैग के पास दो संदिग्ध व्यक्ति भी मिले थे । पूछताछ करने पर उन थैलों में चावल कपड़े आदि बताए गए थे।इसी बीच अंधेरे का लाभ उठाकर वह दोनों संदिग्ध व्यक्ति वहां से फरार हो गए ।जब पुलिस ने उक्त छह बेंग खंगाले तब ज्ञात हुए कि इनमें गांजा भरा हुआ था । पुलिस उप सालवी और पुलिस उप निरीक्षक गायकवाड़ की शिकायत पर कोपरी पुलिस थाने में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोपरी पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ रविन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in