किरोड़ीमल लूटकांड के अंतरराज्यीय गैंग के दो गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया
किरोड़ीमल लूटकांड के अंतरराज्यीय गैंग के दो गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया

किरोड़ीमल लूटकांड के अंतरराज्यीय गैंग के दो गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया

14.5 लाख रुपये व हथियार बरामद रायगढ़, 04 जुलाई (हि.स.)। जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शनिवार दोपहर किरोड़ीमल एटीएम लूट और हत्या मामले में पुलिस कंट्रोल रूम प्रेस कांफ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया। इस वारदात में पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग के दो गैंगस्टर गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 11. 30 बजे केवड़ाबाड़ी स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से तीन करोड चौदह लाख रुपये पेटी में भरकर कर्मचारी नवरतन रात्रे गनमैन विनोद पटेल, चालक अरविन्द पटेल एवं भीषण कुमार रात्रे के साथ सीएमएस वाहन क्रमांक सीजी 04 जेडी 0613 में भरकर एटीएम में रकम डालते हुए, किरोड़ीमल स्थित एसबीआई एटीएम में दोपहर 1.45 बजे पहुंचे। नवरत्न रात्रे पेटी से 13 लाख रुपये निकालकर बैग में रखकर एटीएम में डालने, भीषण कुमार रात्रे के साथ अन्दर गया था। एटीएम के हुड को खोल रहा था, उसी समय बाहर गोली चलने की आवाज आई। तभी दो नकाबपोश शटर को उठाकर गोली चलाकर बैग मे भरा 13 लाख रुपये एवं अन्य एसबीआई एटीएम से बचा एक्सेस रकम 1 लाख 50 हजार रुपये लगभग कुल 14 लाख 50 हजार रुपये को लूटकर वैन के चालक अरविन्द पटेल की हत्या कर एवं गनमैन विनोद पटेल को हत्या करने की नीयत से गोली मारकर मोटरसाइकिल से भाग गये। घटना की सूचना पर पूरे जिले को सील कराकर जिले के अंदर 50 नाकेबंदी पाइंट बनाकर रातभर वाहनों एवं आने-जाने वालों की सघन तलाशी अभियान चलाया गया। 08 टीमों को अलग-अलग कामों में लगाया गया।आरोपितों के शहर से बाहर नहीं निकलने की जानकारी पुख्ता होने तथा केराझर गांव के पास आरोपितों का लास्ट लोकेशन देखा गया था। इसी बीच डीएसबी शाखा में पदस्थ एक आरक्षक के मुखबिर द्वारा सूचना दिया कि दो संदिग्ध केराझर में देखे गए हैं। तब केराझर एवं पास के दो गांवों को पुलिस की टीमें टारगेट कर आर्म्स लिये हुये 50 जवान की टीम गांव को घेराबंदी गिरफ्तार किया। आरोपित सुधीर कुमार सिंह पिता झूलन राय (23 साल) ग्राम खम्हौरी जिला सिवान बिहार हाल मुकाम सूर्या कॉम्प्लेाक्स कोतरारोड पतरापाली, पिन्टु वर्मा उर्फ विराट सिंह उर्फ छोटू (18 साल) निवासी बिगबाजार थाना रामगढ़ जिला कैमूर बिहार से पूछताछ करने पर बताया कि उसके पिता एवं भाई रायगढ़ में ही रहते हैं। सुधीर जब भी रायगढ़ आता तो कैश वैन को देख कर उसे लूटकर 1 करोड़ रुपये कमाने का लालच मन में बना लिया और इस योजना को गांव जाकर अपने साथी पिन्टु वर्मा को बताया और लूट की प्लान के साथ 02 पिस्टल, 02 देसी कट्टा, 3 मैगजीन में 26 राउंड, 02 जिंदा कारतूस, 02 बटन चाकू के साथ प्री प्लानिंग कर कैश वैन को लूटने आए थे। 15 दिनों से पूरे जिले की रैकी 4 दिनों से उक्त कैशवेन को रैकी कर रहे थे। आरोपीगण एचएफ डीलक्स सीजी 13 वाय 16135 मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट निकालकर उसमें बिना नंबर लिखे नंबर प्लेट लगाए थे। दोनों को पुलिस ने बरामद किया है। घटना के समय आरोपितों द्वारा 06 राउंड गोली चलाया गया था। रात्रि दोनों लूट की रकम 14 लाख 50 हजार रुपये को आधा-आधा बांट लिए थे, जिनके मेमोरेंडम पर लूट की रकम उनके हथियारों के साथ बरामद किया गया है। वहीं आरोपी सुधीर पूर्व में अपने अन्य साथियों के साथ रायगढ़-ढिमरापुर मार्ग पर स्थित युनियन बैंक को लूटपाट करने की नाकाम कोशिश करना स्वीकार किया है। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर द्वारा रायगढ़ एसपी एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए पुरस्कृत कराना बताये हैं। टीम में एडिशनल एसपी, सीएसपी, डीएसपी ट्राफिक, नगर कोतवाल कोतरारोड़, कोतवाली, चक्रधरनगर, भूपदेवपुर, खरसिया, जुटमिल टीआई एवं उनके स्टाॅफ तथा सायबर टीम के सदस्य विशेष भूमिका में थे। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in