killed-fourth-class-employee-by-strangling-him-with-sharp-weapon
killed-fourth-class-employee-by-strangling-him-with-sharp-weapon

धारदार हथियार से गला रेंत कर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की हत्या

पाली, 18 मई (हि.स.)। मारवाड़ जंक्शन थाने के पांचेटिया गांव के जंगल में मंगलवार दोपहर एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक का धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, सोजत वृत्ताधिकारी हेमन्त कुमार, मारवाड़ जंक्शन थानाप्रभारी गिरधरसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। मृतक की शिनाख्त भीमालिया गांव निवासी नाराराम (54) पुत्र गंगाराम मेघवाल के रूप में हुई है। मृतक पांचेटिया गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। जंगल में मृतक के शव के पास ही उसकी बाइक पड़ी मिली है। पुलिस के अनुसार मृतक नाराराम सोमवार दोपहर ढाई बजे स्कूल से घर के लिए निकल गया था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। मंगलवार सुबह स्कूल के एक अध्यापक के मोबाइल पर कॉल कर परिजनों ने यह जानकारी दी। इसके बाद दोपहर में जंगल में नाराराम का शव मिला होने की जानकारी मिली। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही हैं कि मृतक के साथ वारदात स्थल पर और भी कोई था। संभवत: दोनों ने पार्टी की होगी। इस दौरान साथी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ होगा। जिसके बाद उसने धारदार हथियार से नाराराम का गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि मृतक ब्याज पर रुपए देने का काम करता था। ऐसे में इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि रुपये उधार दिए होने की बात पर उसका किसी से झगड़ा तो नहीं हुआ। बताता जा रहा है कि मृतक के कोई संतान नहीं थी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in