killed-for-resisting-looting-arrested
killed-for-resisting-looting-arrested

लूटपाट का विरोध करने पर की थी हत्या, गिरफ्तार

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। नंद नगरी थाना पुलिस ने लूटपाट का विरोध करने पर टैंपो चालक की हत्या करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसके कब्जे से एक पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया है। पुलिस बदमाश से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित की पहचान नंदनगरी निवासी सलीम उर्फ मेंढक के रूप में हुई है। इस साल 23 जनवरी को नंद नगर इलाके में टैंपो चालक गुड्डू कश्यप की अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। जांच में पता चला कि गुड्डू की हत्या लूटपाट का विरोध करने पर हुई थी। घटना के बाद आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच के दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध दिखे थे। कुछ दिन पहले पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर दानिश, सलमान और अजीम को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की थी। साथ ही बताया कि इस मामले का मुख्य आरोपित सलीम है। पुलिस सलीम पर निगरानी रख रही थी। गुरुवार को पुलिस को सलीम के नंदनगरी इलाके में होने की जानकारी मिली थी। जिला की स्पेशल स्टाफ और नंदनगरी थाना की संयुक्त टीम ने दबिश देकर सलीम को गिरफ्तार कर लिया। सलीम नंदनगरी थाने का घोषित बदमाश है और उसपर लूटपाट, हत्या सहित 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in