kidnapping-of-businessman-son-for-ransom-demand-of-60-lakh-rupees
kidnapping-of-businessman-son-for-ransom-demand-of-60-lakh-rupees

फिरौती के लिए व्यवसायी पुत्र का अपहरण,60 लाख रुपये की मांग

एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित पटना/किशनगंज , 18 मार्च (हि.स.)।फिरौती के लिए किशनगंज शहर के एक व्यवसायी के बेटे के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। अपहृत युवक का नाम विशाल डागा है जो बुधवार की शाम से लापता था। उसे बरामद करने के लिए पुलिस गुरुवार की शाम पूर्णिया में छापेमारी शुरू कर दी है। मामले को गंभीरता से लेकर एसपी कुमार आशीष ने उसे छुड़ाने के लिए एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया है। विशाल डागा ठाकुरवाड़ी लेन निवासी मिलाप चंद डागा पुत्र है। विशाल के अपहरण के बाद बुधवार की शाम एक नंबर से अपहृत के पिता मिलाप चंद डागा से 60 लाख फिरौती की मांग की गई। अपहृत विशाल स्कूली छात्र है और पिता के व्यवसाय में हाथ बंटाता है। बुधवार की शाम वह किसी काम से घर से निकला था जिसके बाद से वह देर शाम तक नहीं लौटा। रात 9 बजे तक नहीं लौटने पर पिता सहित परिजनों ने उसकी खोजबीन की। उसके अन्य साथियों से पूछताछ की। मगर सभी ने बताया कि वह उससे मिलने नहीं आया है। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया था। इसके बाद रात करीब साढ़े दस बजे उसके पिता के मोबाइल पर फोन आया और फिरौती में 60 लाख रुपए की मांग की गई। इसके बाद से परिजन परेशान हो गए। गुरुवार सुबह अपहृत के पिता ने अपने दोस्तों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद समाज के कई लोगों के साथ वे टाउन थाना पहुंचे। सूचना पर एसडीपीओ नेे भी थाना पहुंचकर मामले की जानकारी ली और इसकी जानकारी एसपी को दी। उसे बरामद करने के लिए गठित छापेमार दल में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी,प्रशिक्षु डीएसपी मुकेश ठाकुर, सीआई मनीष कुमार, टाउन थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार, टेक्निकल सेल कर्मी प्रमोद व सुमित सहित तेज तर्रार अफसर व पुलिस कर्मी शामिल हैं। मामले को लेकर पूर्णिया सहित अन्य जिलों की पुलिस को जानकारी दी गई है। एसपी कुमार आशीष ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया है। टीम वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पूर्णिया में छापेमारी कर रही है। घटना को सत्य मानकर पुलिस अपना काम कर रही है। अपहृत युवक को बरामद करना पहली प्राथमिकता है। बरामदगी के बाद कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है कि किस कारण से युवक का अपहरण हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/विभाकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in