khalasi-shot-dead-in-border-town-of-diyara-in-saran-and-bhojpur
khalasi-shot-dead-in-border-town-of-diyara-in-saran-and-bhojpur

सारण और भोजपुर के सीमावर्ती दियारा में गोली मारकर खलासी की हत्या

- बालू लोडिंग के लेकर उत्पन्न विवाद में खलासी को मारी गई गोली - भोजपुर पुलिसकर्मी पर गोली चलाने का आरोप छपरा, 04 मार्च (हि.स.)।जिले के डोरीगंज तथा भोजपुर जिले के बड़हरा थाना के सीमावर्ती बलवंत टोला दियारा क्षेत्र में बालू लोडिंग को लेकर उत्पन्न विवाद में एक खलासी की गोली मारकर गुरुवार की देर शाम को हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर डोरीगंज थाने की पुलिस पहुंच गई है। खलासी की हत्या होने की पुष्टि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने की है और कहा है कि हत्या के कारणों और हत्यारों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार बलवन टोला दियारा क्षेत्र में बालू लोडिंग को लेकर भोजपुर जिले की पुलिस पहुंची थी और बालू लोडिंग करने वालो से वसूली कर रही थी, जिसको लेकर चालकों तथा मजदूरों के द्वारा पुलिस पर पथराव कर दिया गया। स्थिति गंभीर होने के कारण पुलिस के द्वारा गोली चलाए जाने से एक खलासी को लग गई और घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। खलासी की मौत के बाद पुलिस वहां से फरार हो चुकी है और इसको लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही है। मौके पर डोरीगंज थाने की पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो बिशुनपुर गांव निवासी शोभनाथ राय के पुत्र सचिन कुमार 25 वर्ष के रूप में की गई है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने छपरा आरा पुल को जाम कर दिया है तथा यातायात बाधित कर दिया है। इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका है। ग्रामीणों द्वारा शव को उठाने से पुलिस को रोक दिया गया है तथा उपद्रव की स्थिति बनी हुई है। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम है और घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in