kevalari-50-thousand-rupees-missing-from-woman39s-bag-search-for-two-suspects
kevalari-50-thousand-rupees-missing-from-woman39s-bag-search-for-two-suspects

केवलारी: महिला के बैग से 50 हजार रुपये गायब, दो संदिग्ध की तलाश

सिवनी, 24 फरवरी (हि.स.)। जिले की केवलारी मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में रुपये निकालने गई एक महिला के बैग से 50 हजार रूपये गायब हो गए। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो संदिग्ध महिलाओं की फुटेज केवलारी पुलिस ने जारी किए हैं, जिनका पता बताने वालो को पुलिस ने उचित ईनाम देने की घोषणा की है। केवलारी थाना प्रभारी केके. अवस्थी ने जानकारी दी कि सोमवार 22 फरवरी की दोपहर 12 से 12.30 के बीच तारासन बाई (35) एसबीआई की शाखा केवलारी में रूपये निकालने आई थीं। महिला ने करीबी 50 हजार रुपये बैंक से आहरण कर बैग में रखे थे। इसी दौरान पहले से नजर जमाए दो संदिग्ध महिलाओं ने बैग में रुपये गायब कर दिए। बैंक से निकलने के पहले महिला को आभास होने पर उन्होंने अपना बैग देखा तो रुपये नहीं थे, जिसके बाद तारासन बाई ने शोर मचाया। इसके बाद बैंक में लगे सीसीटीही फुटेज से पता चला कि ग्राम बावली थाना उगली निवासी तारासन बाई के आस-पास संदिग्ध अवस्था में दो महिला देखी गईं। बताया गया कि दोनो महिलाएं बाहर की थी, बैग से रूपये पार करने के बाद दोनों बस स्टैंड में खड़े एक वाहन में बैठकर फरार हो गईं। सीसीटीवी फुटेज में वाहन का नंबर नहीं आया है। दोनों संदिग्ध महिलाओं की तलाश की जा रही है। कैमरा फुटेज से निकाली गई फोटो के आधार पर पुलिस थाना केवलारी में अपराध क्रमांक 116/ 21 धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों महिलाओं की पतासाजी के लिए पोस्टर भी जारी किए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रवि

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in