कानपुर : ग्यारह माह से लापता बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहा पिता
कानपुर : ग्यारह माह से लापता बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहा पिता

कानपुर : ग्यारह माह से लापता बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहा पिता

कानपुर,29 जुलाई (हि.स.)। फतेहपुर के एक किसान का बेटा ग्यारह माह से लापता है। बेटे की तलाश में पिता चौकी, थाना, पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही हैं। आस लिए एक बार फिर पीड़ित पिता बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस कप्तान से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस कप्तान डा. प्रितिन्दर सिंह का कहना है कि यह मामला उनके सामने पहली बार आया है। एक टीम बनाकर गुमशुदा लोगों की तलाश में लगायी जायेगी। किसान के बेटे को भी तलाशा जायेगा। यह है पूरा मामला फतेहपुर में रहने वाले विकास मिश्रा खेती करके परिवार की जीविका चलाते हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेेटे विनय ने फर्स्ट डिवीजन में हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा पास की। कानपुर के कल्याणपुर स्थित एक हॉस्टल में रहकर काकादेव में एयर फोर्स की कोचिंग कर रहा था। आज से करीब ग्यारह महीने पहले बेटे ने कोचिंग में छुट्टी होने पर घर आने की बात कही थी। उसी दिन आखिरी बार फोन पर हुई बात के बाद उनका बेटा लापता हो गया। उन्होंने हॉस्टल, कोचिंग में भी पता किया, लेकिन उनके बेटे का कही कोई पता नहीं चल सका। बेटे के लापता होने पर पिता ने कल्याणपुर कोतवाली में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। इसके बाद से वह लगातार कल्याणपुर कोतवाली,सीओ कार्यालय और एसएसपी ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं। पुलिस उनसे कहती है कि तुम्हारे बेटे के अलावा और भी मामले उनके पास है पहले उनसे निपटेंगे इसके बाद लापता विनय की तलाश की जायेगी। पीड़ित ने बताया कि बेटे के लापता होने के बाद से पुलिस का अभी तक यह सिलसिला चल रहा है। उनका यह कहना है कि यदि बेटा जीवित है तो पुलिस उसकी तलाश करें नही है तो लाश ही एक बार दिखा दे। एसएसपी बोले कानपुर के पुलिस कप्तान डा. प्रीतिन्दर सिंह ने बताया कि पीड़ित की बात सुनीं गयी है। जल्द ही लापता हुए युवक को हम खोज निकालेंगे और हमारी टीम गायब हुए युवक को जल्द ढूंढ निकालने का प्रयास करेगी। ये मामला पहली बार मेरे संज्ञान में आया है और इस पर मैं जल्द ही कार्रवाई करूंगा। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in