kanpur-staff-personnel-jump-from-third-floor-of-sbi-bank-condition-critical
kanpur-staff-personnel-jump-from-third-floor-of-sbi-bank-condition-critical

कानपुर : एसबीआई बैंक की तीसरी मंजिल से स्टॉफ कर्मी ने लगाई छलांग, हालत गंभीर

— छलांग लगाने वाले कर्मी का बेटा बैंक अधिकारी व बेटी है पुलिस कर्मी कानपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब भारतीय स्टेट बैंक की तीन मंजिला बिल्डिंग की छत से बैंक कर्मी कूद गया। घटना देख बैंक स्टॉफ व आसपास के दुकानदार जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में बैंक कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराते हुए घटना के कारणों का पता लगाना शुरु कर दिया है। गोविंद नगर के चावला मार्केट चौराहे के पास भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) चावला मार्केट शाखा है। बैंक में जूही लाल कालोनी निवासी सुमेर सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मी है। रोजना की तरह आज भी वह शाखा पहुंचा और कुछ देर कामकाज करने के बाद अचानक बैंक की छत पर चला गया और फिर कूद गया। तीसरी मंजिल की छत से युवक के कूदने पर आई आवाज सुनकर मार्केट के दुकानदार बाहर की ओर भागे। सड़क पर लहुलूहान बैंक में कार्यरत कर्मी को देख सभी के होश उड़ गए। सूचना मिलते ही बैंक स्टॉफ ने पुलिस को सूचना देते हुए गंभीर हालत में घायल कर्मी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। घटना को लेकर गोविंद नगर थाना प्रभारी अनुराग मिश्र का कहना है कि घायल बैंक कर्मी को आईसीयू में भर्ती कराया गया है उसका इलाज चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी में यह भी पता चला है कि इनका बेटा दूसरी बैंक में अधिकारी है और बेटी पुलिस विभाग के कार्यरत है। घटना के पीछे परिवारिक कारण प्रकाश में आ रहा है। फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in