kanpur-police-arrested-five-west-bengal-jewelers-thieves
kanpur-police-arrested-five-west-bengal-jewelers-thieves

पश्चिम बंगाल के पांच ज्वैलर्स चोरों को कानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

— रास नहीं आया कारीगरी का रास्ता, गिरोह बनाकर करने लगे चोरी कानपुर, 21 मार्च (हि.स.)। फीलखाना थाना क्षेत्र में बीते दिनों आभूषण कारखाने में हुई चोरी के गुनाहगारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पश्चिम बंगाल के पांचों चोरों को उस धर दबोचा जब वह पश्चिम बंगाल भागने की फिराक में थे। अभियुक्तों के पास से डेढ़ लाख रुपये की नकदी, सोना और एक स्कोडा कार बरामद हुई है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया। फीलखाना थाना क्षेत्र में दो मार्च की रात्रि एक आभूषण कारखाने से 260 ग्राम सोना की चोरी हुई थी। आभूषण कारखाने में हुई चोरी के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के पांच चोरों को धर दबोचा। रविवार को चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक पश्चिम डा. अनिल कुमार ने बताया कि चोरी का मास्टर माइंड राजेश अली है। इसने चार माह पहले आभूषण कारीगर शुभेन्दु सनकी को योजना के तहत कानपुर भेजा और फीलखाना स्थित एक आभूषण कारखाने में बतौर कारीगर के रुप में रखवा दिया। इन चार माह में शुभेन्दु मास्टर माइंड के बताए के अनुसार कारखाने की रैकी करता रहा है और बीच—बीच में राजेश अली अपने दोस्त तपन जाना और शेख सलीम के साथ कानपुर आता रहा। यह सभी होटल में रुकते थे और योजना बनाते थे। योजना के मुताबिक दो मार्च की रात्रि आभूषण कारखाने में इन लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी के बाद अलग—अलग होटलों में यह लोग रुकते थे और सोना बेचने की फिराक में थे। करीब 210 ग्राम सोना बेच चुके थे और बाकी बचा 50 ग्राम सोना भी बेचकर पश्चिम बंगाल भागना चाहते थे। लेकिन इसी दौरान सर्विलांस टीम के मदद से पुलिस ने पांचों शातिर चोरों को धर दबोचा। क्षेत्राधिकारी ब्रिजनारायण सिंह ने बताया कि शातिर पांचों चोर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। इनके पास से 50 ग्राम सोना, डेढ़ लाख रुपया नकद, सात मंहगे मोबाइल और एक स्कोडा गाड़ी को बरामद किया गया है। थाना प्रभारी सतीश साहू ने बताया कि यह सभी लोग सोना बेचकर पश्चिम बंगाल जाने की तैयारी में थे। इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जेल भेजा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in