kanpur-four-killed-including-father-son-and-woman-in-three-road-accidents
kanpur-four-killed-including-father-son-and-woman-in-three-road-accidents

कानपुर : तीन मार्ग दुर्घटनाओं में पिता-पुत्र व महिला समेत चार की मौत

कानपुर, 27 मार्च (हि.स.)। जनपद के एक ही थाना चकेरी में हुए तीन हादसों में पिता-पुत्र, महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। एक घटना विपरीत दिशा से आई कार की टक्कर से हुआ, जिसमें बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना ट्रक बैक करते समय घटी और महिला की कुचलकर मौत हो गई। तीसरी घटना में एक युवक की मौत समेत चार लोगों की जान चली गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई शुरु की। प्रतापगढ़ जिले के पड़री जबर में रहने वाले बृजेश यादव (43) ट्रक चालक थे। कानपुर के रुमा में रहकर उनका बेटा अरुण (21) प्लंबरिंग का काम करता था। पिता शुक्रवार को बेटे को गांव ले जाने के लिए शहर आए थे। शनिवार को वह मोटर साइकिल से बेटे अरुण को लेकर निकले और चकेरी हाइवे मोड़ पर पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आई कार ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक कार लेकर भाग निकला। दुर्घटना में घायल पिता-पुत्र को गंभीर हालत में राहगीरों की मद्द से पुलिस ने कांशीराम ट्रामा सेंटर अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। इसी तरह जाजमऊ ताड़बगिया में रहने वाले रामबाबू मजदूरी करते हैं। परिवार में बेटा धर्मेंद्र व पत्नी शांति देवी (45) हैं। रामबाबू की पत्नी वाजिदपुर स्थित एक टेनरी में काम करती थी। रोजाना की तरह वह शनिवार टेनरी जा रहे थे तभी दरगाह शरीफ स्थित पहुंचे तभी धर्म कांटे के पास एक चालक ने ट्रक बैक कर दिया और पहिया महिला के ऊपर चढ़ गया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना देख क्षेत्रीय लोगों ने चालक को ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। तीसरी घटना कोयला नगर चौकी की है। यहां पर एक हादसे में युवक की मौत हो गई। थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि अलग-अलग मार्ग दुघर्टनाओं में तीन लोगों की मौत हुई है। जबकि एक ओर हादसे में युवक की मौत की जानकारी आ रही है। शवों को पोस्टमार्टम भेजते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in