kanpur-bihar-resident-employee-dies-after-being-trapped-in-a-tanning-drum-investigation-begins
kanpur-bihar-resident-employee-dies-after-being-trapped-in-a-tanning-drum-investigation-begins

कानपुर : टेनिंग ड्रम में फंसकर बिहार निवासी कर्मचारी की मौत, जांच शुरु

— रात्रि शिफ्ट में बुलाकर कर्मचारियों से टेनरी में कराया जा रहा था काम कानपुर, 16 फरवरी (हि.स.)। चकेरी थानाक्षेत्र स्थित टेनरी में काम करते समय टेनिंग ड्रम में फंसकर बिहार के रहने वाले कर्मचारी की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर परिजन टेनरी पहुंच गए और हंगामा काटा। पुलिस ने शव को ड्रम से निकालते हुए पोस्टमार्टम भेज दिया और घटना की जांच शुरु कर दी। मूलरूप से बिहार के वैशाली का रहने वाला मनीष पासवान (30) चकेरी के जाजमऊ चौकी क्षेत्र के सिद्धनाथ रोड स्थित हक टेनरी में बीते दो साल से काम कर रहा था। यहां पर वह मैकूपुरवा में किराए का मकान लेकर पत्नी व एक बच्चे के साथ रहता था। सोमवार की रात अचानक टेनरी में कुछ कर्मचारियों को काम करने के लिए बुलाया गया। मनीष भी रात में ही काम करने टेनरी पहुंच गया। इस दौरान अर्धरात्रि लगभग तीन बजे जब मनीष टेनिंग ड्रम (ढोल) में चमड़ा सुखा रहा था तभी वह ड्रम में फंस गया। ड्रम में फंसने से उसकी मौत हो गई। कर्मचारी की काम के दौरान ड्रम में फंसकर मौत की घटना से साथी कर्मियों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और काफी प्रयास कर ड्रम से मृतक कर्मी का शव निकाला जा सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना को लेकर परिजनों व साथी कर्मियों ने आरोप लगाया कि टेनरी मालिक के इशारे पर रात में काम पर बुलाया जाता था। इसकी जांच होनी चाहिए। मामले में चकेरी थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए प्ररकण की जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in