कांकुड़गाछी हत्याकांड : बिहार के हथियार कारोबारी से अमित ने खरीदी थी बंदूक

कांकुड़गाछी हत्याकांड : बिहार के हथियार कारोबारी से अमित ने खरीदी थी बंदूक

कोलकाता, 07 जुलाई (हि.स.)। जून महीने के अंत में कोलकाता के फूलबागान थाना अंतर्गत कांकुड़गाछी इलाके में चार्टर्ड अकाउंटेंट अमित कुमार अग्रवाल ने अपनी सास की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। उसके पहले उसने बेंगलुरु में अपनी पत्नी को भी गोली मारकर मौत के घाट उतारा था। अब इस मामले की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पता चला है कि बिहार के हथियार कारोबारी से उसने दो मैगजीन में भरी 10 गोलियां और बंदूक खरीदी थी। हथियार सप्लाई करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम पंकज कुमार है। वह नवादा का रहने वाला है। स्थानीय थाने की मदद से कोलकाता पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है। सोमवार को लालबाजार स्थित पुलिस मुख्यालय सूत्रों के अनुसार पूछताछ में पंकज ने स्वीकार किया है कि मार्च के पहले सप्ताह में वह पिस्टल और 10 राउंड गोली, दो मैगजीन में भरकर कोलकाता लाया था। लैपटॉप के बैग में ही भरकर वह बंदूक और गोली लाया था, जिसे अमित अग्रवाल के हवाले कर दिया था। उल्लेखनीय है कि जून के अंतिम महीने में अमित पहले बेंगलुरु गया था। वहां उसने फ्लैट के अंदर बेटे के साथ रह रही पत्नी को पहले मौत के घाट उतारा। उसके बाद बेटे को अपने साथ लेकर फ्लाइट से कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचा। वहां उसने अपने एक दोस्त को फोन करके बुलाया था और बेटे को अपने बड़े भाई प्रदीप अग्रवाल के पास पहुंचाने का अनुरोध किया था। दोस्त को उसने बताया था कि साल्टलेक सेक्टर 5 में उसे एक काम है, वही जाएगा। इसके बाद उसका दोस्त उसके बेटे को उसके बड़े भाई के पास पहुंचा दिया था। अमित ने एयरपोर्ट से प्रीपेड टैक्सी बुक किया और कांकुड़गाछी स्थित अपने ससुराल जा पहुंचा। वहां घर के अंदर सास से विवाद होने लगा, जिसके बाद उसने लैपटॉप के बैग में मौजूद पिस्टल को निकाला उसमें तीन गोलियां थी। एक गोली उसने सास को मारी। दूसरी गोली ससुर पर चलाया था लेकिन निशाना चूक गया और गोली दरवाजे से लग गई थी। मौके का फायदा उठाकर ससुर बाहर भाग गए थे और तीसरी गोली अमित ने अपने सिर में मार ली थी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in