kanker-the-forest-department-caught-the-vehicle-carrying-furniture-made-of-teak
kanker-the-forest-department-caught-the-vehicle-carrying-furniture-made-of-teak

कांकेर : सागौन से निर्मित फर्नीचर ले जाते वाहन को वन विभाग ने पकड़ा

कांकेर, 15 जून (हि.स.)। जिले के दुर्गूकोन्दल और मानपुर सीमा पर पिकअप वाहन से अवैध सागौन से निर्मित फर्नीचर लेकर जा रहे वाहन को वन विभाग के अमले ने पकड़ा है। वन परिक्षेत्र अधिकारी देवलाल दुग्गा ने बताया कि सोमवार की देर रात पिकअप गाड़ी क्रमांक सीजी 24 एल 2558 दुर्गूकोन्दल और मानपुर सीमा पर पहुंची, जिसे रोकने पर गाड़ी में सागौन से निर्मित फर्नीचर पाया गया। इसका कागजात पूछने पर कोई कागजात नहीं होना बताया गया। वन विभाग की टीम ने गाड़ी को जब्त कर भानुप्रतापपुर वन विश्राम गृह लाकर लकड़ी का नापजोख किया। जब्तीनामा तैयार किया गया और वन अपराध प्रकरण के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in