kajal-massacre-mouser-brother-murdered-in-unilateral-love
kajal-massacre-mouser-brother-murdered-in-unilateral-love

काजल हत्याकांड : एकतरफा प्रेम में मौसेरे भाई ने की थी हत्या

जौनपुर, 15 फरवरी (हि.स.)। महाराजगंज थाना क्षेत्र के डेल्हुपुर गांव में बीते 10 फरवरी को बीए की छात्रा काजल मौर्य की हत्या का खुलासा पुलिस ने सोमवार को कर दिया है। हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित मौसेरे भाई को गिरफ्तार किया है। हत्यारे ने एकतरफा प्यार में हत्या की बात स्वीकार का लिया है। घटना में प्रयुक्त असलहा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुअन सिंह ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि सिंगरामऊ के मल्लूपुर गांव निवासी कुलदीप मौर्य की बेटी काजल (19) एक कार्यक्रम में शामिल होने बीते मंगलवार को ननिहाल आई थी। यहां मौसेरे भाई धर्मेंद्र ने उसे गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो छात्रा लहूलुहान पड़ी थी। धर्मेंद्र ने अन्य परिजनों के साथ घायल काजल को अस्पताल पहुंचाया और फिर वहां से फरार हो गया। बीते बुधवार को पिता की तहरीर पर पुलिस ने धर्मेंद्र पर हत्या का केस दर्ज कराया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगी थी। रविवार को बरहपुर पुलिया के पास से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। धर्मेंद्र मुम्बई भागने की फिराक में था। खर्च के लिए वह किसी से पैसे लेने बरहपुर आया था। हत्यारें ने एकतरफा प्यार में हत्या की बात स्वीकारी है। मौसेरा भाई होने के कारण काजल इसके लिए तैयार नहीं थी। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in