खान विभाग का कनिष्ठ सहायक बीस हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार

खान विभाग का कनिष्ठ सहायक बीस हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार

झुंझुनू,14 जुलाई(हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) झुंझुनू ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को कार्यालय खनिज अभियंता झुंझुनू में कार्यरत कनिष्ठ सहायक को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपित ने यह रिश्वत की राशि क्लेम राशि 3 लाख रुपये पास करने की एवज मांगी थी। फिलहाल एसीबी टीम आरोपित कार्यालय खनिज अभियंता झुंझुनू में कार्यरत कनिष्ठ सहायक से पूछताछ कर रही है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) झुंझुनू उप अधीक्षक पुलिस शब्बीर खान ने बताया कि कार्यालय खनिज अभियंता झुंझुनू में कार्यरत कनिष्ठ सहायक मदन लाल (25) निवासी चनाना तहसील चिडावा जिला झुंझुनू को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपित कनिष्ठ सहायक मदनलाल द्वारा रिश्वत की यह राशि परिवादी ओमप्रकाश की माता की सिलिकोसिस बीमारी से मृत्यु हो जाने के पश्चात तीन लाख रुपये क्लेम की राशि खान अभियंता कार्यालय झुंझुनू से पास करवाने की एवज में मांगी थी। आरोपित द्वारा 30 हजार रुपये की रिश्वत की राशि की मांगे थे। पीडित से मामला 25 हजार रुपये में तय हुआ था। सात जुलाई को सत्यापन के दौरान पांच हजार रुपये की रिश्वत की राशि कनिष्ठ सहायक मदनलाल द्वारा ली गई । जिसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ट्रैप कार्रवाई के दौरान कनिष्ठ सहायक मदनलाल को बीस हजार रुपये की रिश्वत की राशि लेते गिरफ्तार किया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in