jodhpur-narcotics-department-arrested-two-smugglers-of-chittor
jodhpur-narcotics-department-arrested-two-smugglers-of-chittor

चित्तौड़ के दो तस्करों को जोधपुर नारकोटिक्स विभाग ने किया गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़, 21 फरवरी (हि.स.)। आंतरिक सुरक्षा विभाग स्वापक नियंत्रण ब्यूरो जोधपुर क्षेत्रीय इकाई ने कार्रवाई करते हुए चित्तौड़गढ़ से बिलाड़ा, जोधपुर में काफी मात्रा में अफीम तस्करी करते हुए एक बोलेरो पिकअप गाड़ी को जप्त कर चित्तौड़गढ़ के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स विभाग जोधपुर जोनल यूनिट ने कार्रवाई करते हुए सोजत रोड पाली से बोलेरो पिकअप गाड़ी को पकड़ा। तलाशी के दौरान 1.944 किलोग्राम अफीम पाया गया। विभाग के अधिकारियों ने दो आरोपियों जाटों का मोहल्ला, चित्तौड़गढ़ निवासी मदन लाल पुरबिया पुत्र रतनलाल, जालमपुरा मरमी चित्तौड़गढ़ निवासी देवी लाल अहीर पुत्र बोटु लाल अहीर बोटु को गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि यह अफीम चित्तौड़गढ़ से बिलाड़ा, जोधपुर ले जाया जा रहा था। इसकी कीमत लगभग 2460 रुपए है।एनसीबी, जोधपुर जोनल यूनिट के जोनल डायरेक्टर उगम दान चरण ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग ने इसकी पूरी जांच की और तस्करी के जड़ को खोजने की कोशिश की। जांच के दौरान पाया गया कि पश्चिमी राजस्थान अफीम के प्रमुख केंद्र के रूप में बना हुआ है। हिंदुस्तान समाचार/अखिल/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in