jodhpur-discom-caught-power-theft-of-52-lakhs
jodhpur-discom-caught-power-theft-of-52-lakhs

जोधपुर डिस्कॉम ने पकड़ी 52 लाख की बिजली चोरी

जोधपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। जोधपुर डिस्कॉम की सतर्कता शाखा ने नोखा क्षेत्र के सरूंडा क्षेत्र में बिजली चोरी का एक बडा मामला पकडा है। इस मामले में 52 लाख 80 हजार की बिजली चोरी होने का अनुमान लगाया है। जोधपुर डिस्कॉम बीकानेर जोन की सतर्कता शाखा ने अधीक्षण अभियंता एआर जांगिड के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता के साथ मिलकर नियमित जांच के दौरान नोखा के सरूंडा क्षेत्र में एक क्रेशर पर जांच की तो यहां ट्रांसफार्मर से सीधे 11 केवी लाइन पर अवैध रूप से बिजली के तार जोडकऱ बिजली चोरी की जा रही थी। इस पर तुरंत ही कनेक्शन कटवाया गया और लोड आदि की गणना करके कुल 52 लाख 80 हजार की बिजली चोरी होने का असेसमेंट किया गया। इस मामले में अब आरोपी के खिलाफ एफआईआर की भी तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि जोधपुर डिस्कॉम की ओर से इन दिनों बिजली चोरों पर शिकंजा कसने के लिए वृहत स्तर पर अभियान चलाया हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in