Jewelers' salesman arrested for theft

ज्वेलर्स का सेल्समैन चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार

नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण पूर्वी जिले के लाजपत नगर इलाके में एक ज्वलर्स के सेल्समैन को चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के पास से चोरी किए चार सोने के बिस्कुट बरामद हुए, जिसका वजन ढाई सौ ग्राम है। आरोपित की पहचान गौरव सिंह (24) के रूप में हुई है। वह ऋषि नगर कोटला मुबारक पुर का रहने वाला है। पुलिस की तहकीकात में आरोपित ने बताया रुपयों की तंगी के कारण उसका अक्सर पत्नी से झगड़ा होता रहता था। वारदात वाले दिन भी वह झगड़ा कर काम पर पहुंचा और मौका मिलते ही अपराध को अंजाम दिया। दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया रामा कृष्णा ज्वेलर्स लाजपत नगर के एक सेल्समैन ने इस मामले की शिकायत एक जनवरी को दी थी। जिसमें उसने बताया 31 दिसंबर को गौरव सिंह नाम का सेल्समैन धोखे से चार सोने के बिस्कुट लेकर फरार हो गया है। मामले में पुलिस ने अमानत में ख्यानत का केस दर्ज किया। वहीं, दूसरी तरफ गौरव सिंह की पत्नी ने भी पुलिस को पति के गायब होने की सूचना दी। बताया वह काम के लिए गए थे लेकिन वापस लौटकर नहीं आए। उनका मोबाइल भी स्वीच ऑफ है। एसएचओ धर्मदेव की टीम ने जांच के दौरान ज्वलेर्स की शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की। पता चला आरोपित लाजपत नगर में कोई काम होने के बहाने इस दुकान से निका था। उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिा था। पुलिस ने आरोपित के मोबाइल को जांच के दायरे में ले लिया। टैक्नीकल और मुखबीर तंत्र के जरिए पुलिस ने आरोपित के बारे में जानकारी जुटायी और फिर बुधवार आरोपित को उसी के घर से पकड़ लिया। इसके पास से चोरी के बिस्कुट भी मिल गए। आरोपित ने पुलिस को बताया वह बारहवीं तक पढ़ा है। एक साल से उक्त ज्वलेर्स की शॉप पर बतौर सेल्समैन काम कर रहा था। रुपयों की कमी के कारण उसका पत्नी से अक्सर झगड़ा होता रहता था। 31 दिसंबर को भी वह पत्नी से झगड़ा कर काम पर गया था। इसलिए उसने तय कर लिया कि वह गलत काम करके आर्थिक तंगी को दूर करने की कोशिश करेगा। वह सोने के इन बिस्कुट को बेचने के लिए लखनऊ हरदौई भी गया था, लेकिन उन्हें बेच नहीं सका। तीस साल के आरोपित का पुराना कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in