jewelers-robbery-revealed-four-doni-gang-members-arrested-in-encounter
jewelers-robbery-revealed-four-doni-gang-members-arrested-in-encounter

ज्वैलर्स लूटकांड का खुलासा, मुठभेड़ में डॉनी गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 02 फरवरी (हि.स.)। नारखी थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की सयुंक्त टीम की डाॅनी गैंग के चार बदमाशों से मंगलवार को मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर एक सप्ताह पूर्व ज्वैलर्स से हुई लूटकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से जेवर, असलहा और मोटर साइकिल बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि बीती 24 जनवरी को थाना नारखी क्षेत्र में कृष्णा ज्वैलर्स के मालिक प्रवीन पर तमंचा लगाकर अज्ञात बदमाशों ने लूट की थी। इस मामले में लूट का मुकदमा दर्ज करने के बाद बदमाशों की तलाश में क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस को लगाया गया था। मंगलवार को जानकारी मिली कि ज्वैलर्स लूटकांड आरोपित पचोखरा-नारखी इलाके में है। इसके बाद क्राइम ब्रांच प्रभारी कुलदीप सिंह और थाना पुलिस के साथ क्षेत्र में पहुंचकर बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरु कर दी। पुलिस की टीमों को जलेसर पुल के नीचे पहुंचने पर दो मोटर साइकिलों पर सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोलियां चलाई और मुठभेड़ में चार बदमाशों को दबोच लिया। जबकि दो बदमाश भागने में सफल हो गये। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त रानीनगर निवासी धर्मेन्द्र उर्फ भोला, शैलेन्द्र और कुतुबपुर चनौरा में रहने वाला बलवीर, दिनेश है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में लूटे गये आभूषण, चार तमंचा, बाइक, कारतूस आदि बरामद हुआ है। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकारा कि बीती 24 जनवरी को कृष्णा ज्वैलर्स के मालिक साथ हुई लूट की घटना को उन्होंने ही अंजाम दिया था। यह भी बताया कि ये वारदात राकेश कश्यप के द्वारा डाॅनी को सूचना देकर कराई गयी थी। राकेश कश्यप ने पूर्व में भी सुनारों की मुखबिरी कर लूट की घटनाओं को डाॅनी के गैंग से करवाया है। लूट का अधिकतर माल राकेश कश्यप खुद ही रखता है जो घर में ही किराये के मकान में दिखावे के लिये दुकान भी चलाता है। पुलिस ने सभी गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेजा है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in