तो पश्चिम बंगाल में 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगा जदयूः प्रवीण सिंह

jdu-will-contest-70-seats-in-west-bengal-praveen-singh
jdu-will-contest-70-seats-in-west-bengal-praveen-singh

दुमका, 28 फरवरी (हि.स.)। जनता दल यूनाइटेड की संथाल परगना प्रमंडलीय बैठक रविवार को एक निजी होटल में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय प्रभारी रंजीत जायसवाल ने की। इस अवसर पर संगठन विस्तार सहित विभिन्न जनसमस्याओं को जनहित में मुद्दा बनाकर संघर्ष करने को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। बैठक में पश्चिम बंगाल राज्य में 70 विधानसभा की सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण सिंह एवं प्रदेश संयोजक श्रवण कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। बैठक में भविष्य में कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग चलाने एवं गांव-गांव, प्रखंड स्तर से जिला स्तर पर संगठन मजबूत करने पर जोर दिया। इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आये आगंतुक सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर राष्ट्रीय महासचिव सिंह ने कहा कि प्रमंडलीय बैठक में कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने का निर्देश दिया। उन्होंने अन्य पार्टी में उपेक्षित कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए काम करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी सुप्रीमो नितीश कुमार के कार्यों को बताकर युवाओं को पार्टी से जोड़े। उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान हेमंत सरकार और कांग्रेस के बीच रस्साकसी चलने से बहुत जल्द सरकार गिर जायेगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में जदूय गठबंधन धर्म बखूबी निभायेगा और अगर गठबंधन नहीं होती है, तो ऐसे में जदयू बंगाल में 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने संगठन को और मजबूत बनाने की रणनीति तैयार करने को कहा। हिन्दुस्थान समाचार /नीरज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in