jda39s-big-action-jaipur-stock-exchange-building-seized
jda39s-big-action-jaipur-stock-exchange-building-seized

जेडीए की बड़ी कार्रवाई: जयपुर स्टॉक एक्सचेंज की इमारत को किया सीज

जयपुर,16 जून (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण ने बुधवार को एक बडी कार्रवाई करते हुए मालवीय नगर जेएलएन मार्ग स्थित जयपुर स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड की इमारत को सीज कर दिया है। जानकारी मे सामने आया कि आवंटन शर्तों का उल्लंघन कर यहां बने ऑफिस को गैरकानूनी तरीके से बेचने और जिस ऑफिस के लिए ये जमीन दी गई थी। वह पांच साल पहले बंद हो जाने के कारण जेडीए ने यह कदम उठाया। जेडीए की इस कार्रवाई से वहां संचालित 100 से ज्यादा ऑफिस संचालकों में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि इस पांच मंजिला बिल्डिंग में ज्यादातर ऑफिस शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वाले ब्रोकर, फाइनेंस सेक्टर और कुछ सीए के ऑफिस चलते थे जिन्हे बंद कर दिया। जेडीए जोन एक तहसीलदार पवन कुमार ने बताया कि जिस उदेश्य के लिए इस जमीन का आवंटन किया था वह काम अब यहां नहीं हो रहा। सेबी ने रीजनल स्टॉक एक्सचेंज को बंद कर दिया और इसके अलावा मैनेजमेंट ने जेडीए और सरकार की बिना अनुमति के यहां बने ऑफिस को बेच दिया, जो आवंटन की शर्तों के खिलाफ था। इसी आधार पर बुधवार को ये ऑफिस सील करते हुए इसका कब्जा लिया गया। जेडीए की ओर से यहां 1 लाख 19 हजार वर्गफीट एरिया में संचालित एक निजी बैंक के ऑफिस एरिया को छोड़ते हुए शेष पूरी बिल्डिंग को कब्जे में लिया है। आवंटन शर्तो में बैंकिंग गतिविधियों के लिए यहां एक बैंक संचालित करने और उसके लिए स्पेस उपलब्ध करवाने की शर्त थी। इसी शर्त के तहत निजी बैंक को यह जगह उपलब्ध करवाई गई है, जिसे कब्जे में नहीं लिया है। गौरतलब है कि जेडीए ने ये जमीन साल 1992 में रियायती दर (2400 रुपए प्रतिवर्ग मीटर) की दर से दी थी। 12,460 वर्गमीटर इस जमीन पर पांच मंजिला स्टॉक एक्सचेंज के संचालन के लिए बिल्डिंग बनाई थी। इसमें करीब 300 से ज्यादा ऑफिस बनाए गए, जिसमें 50 फीसदी से ज्यादा खाली पड़े है। कंपनी के मैनेजमेंट ने इनमें से कुछ ऑफिस को रजिस्ट्री के जरिए बेच भी दिया था, जो जेडीए की आवंटन शर्तों के खिलाफ था। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in