Janjgir: crook seeking ransom of Rs 1 crore from businessman arrested, sent to jail

जांजगीर : व्यवसायी से 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, भेजा जेल

जांजगीर-चांपा, 09 जनवरी (हि.स.)। जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने कपड़ा और पेट्रोल पंप व्यवसायी मदनलाल अग्रवाल से 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाले आदतन बदमाश को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। उसे न्यायिक हिरासत में शनिवार को जेल भेज दिया गया है। सिटी कोतवाली थाने के टीआई लखेश केंवट ने बताया कि 7 जनवरी को जांजगीर के मदनलाल कपड़ा दुकान में चांपा निवासी आदतन बदमाश महेश यादव पहुंचा था। उसने दुकान संचालक से कट्टा के दम पर 10 लाख रुपये की मांग की। आरोपित ने दुकान संचालक मदनलाल अग्रवाल को गाली-गलौज दी। इसके बाद कपड़ा व्यवसायी को धमकी दी कि 10 लाख नहीं देने पर वह उनके पोते का अपहरण कर लेगा, उसके बाद 1 करोड़ देना पड़ेगा। कट्टा लेकर पहुंचने की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को मिली थी। पुलिस के पहुंचने के पहले आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला। शुक्रवार रात उसे बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया। बताते चलें कि चाम्पा का बदमाश महेश यादव 2 जनवरी को जांजगीर के मदनलाल पेट्रोल पंप पहुंचा, जहां 25 सौ रुपये का पेट्रोल भरवाया और रुपये नहीं दिया। इस पर व्यवसायी के पोते और कर्मचारी ने रुपये मांगे तो आदतन बदमाश बदसलूकी करने लगा, बाद में बिना रुपये दिए चला गया। 3 जनवरी को वह फिर पेट्रोल पंप पहुंचा और गाली देते हुए मशीन, ऑफिस में तोड़फोड़ की। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई। इसके बाद 7 जनवरी को मदनलाल कपड़ा दुकान पहुंचा और कट्टा के दम पर 1 करोड़ फिरौती देने की धमकी दी। हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in