jamadar-of-municipal-corporation-heritage-jaipur-arrested-taking-bribe-of-five-thousand-rupees
jamadar-of-municipal-corporation-heritage-jaipur-arrested-taking-bribe-of-five-thousand-rupees

नगर निगम हैरिटेज जयपुर का जमादार पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 22 अप्रैल(हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय की जयपुर नगर तृतीय टीम ने गुरूवार जयपुर में कार्रवाई करते हुए नगर निगम हैरिटेज जोन कार्यालय आमेर- हवामहल में कार्यरत जमादार को पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रगें हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी मुख्यालय पर परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि सफाई कर्मचारियों की मार्च माह की हाजरी भरने की एवज में जमादार नरेश कुमार द्वारा 5 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांग रहा है। जिस पर एसीबी जयपुर नगर तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए गुरूवार को जलमहल क्षेत्र में नरेश कुमार निवासी कुण्डलाव कॉलोनी, हरिजन बस्ती आमेर, हाल जमादार, आमेर-हवामहल जोन नगर निगम हैरिटेज, जयपुर कोपरिवादी से पांच हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in