jaipur-police-registered-25-cases-under-ndps-and-excise-act-and-arrested-26-smugglers-including-women
jaipur-police-registered-25-cases-under-ndps-and-excise-act-and-arrested-26-smugglers-including-women

जयपुर पुलिस ने एनडीपीएस व एक्साइज एक्ट में 25 मुकदमे दर्ज कर महिला समेत 26 तस्करों को दबोचा

जयपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। जयपुर पुलिस की ओर से जयपुर शहर में चलाए जा रहो ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) और थाना पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाको में ड्रग्स और शराब माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए एनडीपीएस व एक्साइज एक्ट में 25 मुकदमे दर्ज कर महिला समेत 26 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा चरस स्मैक समेत अवैध शराब सहित लाखों रुपये की नगदी की जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। जयपुर पुलिस कमिश्नर आंनद श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर शहर में चलाए जा रहो ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत शहर में मादक पदार्थ गांजा,स्मैक,अवैध शराब तस्करी की शिकायते मिल रही थी। जिसके चलते पुलिस टीमों गठन कर शहर में गली, मौहल्लों में फुटकर विक्रेताओं द्वारा छोटी मात्रा (पुडिया बनाकर) में मादक पदार्थ बेचने वालों को चिन्हित किया गया। जिसके बाद करणी विहार, करधनी, चौमूं, हरमाडा, झोटवाड़ा, भांकरोटा, ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर नगर, बस्सी, कानोता, सांगानेर, प्रताप नगर, मानसरोवर, शिप्रापथ, मुहाना, सांगानेर सदर, शिवदासपुरा, माणक चौक, ब्रह्मम्पुरी में महिला सहित 26 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे सात किलो 252 ग्राम गांजा, 11.87 मिलीग्राम चरस, 6.39 मिलीग्राम स्मैक, 322 अवैध अग्रेजी,देशी शराब के पव्वे, दो एक्टिवा स्कूटी एवं पांच हजार 337 रूपयेे बरामद किये गये। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in