jaipur-greater-mayor-husband-and-former-chairman-of-council-in-police-custody-in-case-of-health-inspector-being-held-hostage
jaipur-greater-mayor-husband-and-former-chairman-of-council-in-police-custody-in-case-of-health-inspector-being-held-hostage

स्वास्थ्य निरीक्षक को बंधक बना मारपीट मामले में जयपुर ग्रेटर महापौर पति व परिषद का पूर्व सभापति पुलिस हिरासत में

जयपुर/करौली,01 मार्च (हि.स.)। करौली जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने स्थानीय नगरपरिषद के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर को परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक को बंधक बनाकर मारपीट के मामले में जयपुर से हिरासत में लिया है। राजाराम गुर्जर वर्तमान में जयपुर ग्रेटर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर के पति हैं। इस मामले में राजाराम 12 फरवरी से हाईकोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत पर थे। लेकिन एक मार्च को अब हाईकोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज करने के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाशचन्द ने बताया कि करौली कोतवाली थाने में पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर के खिलाफ परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश सैनी ने बंधक बनाकर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में राजाराम गुर्जर को जयपुर से कोतवाली थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि 13 नवम्बर 2019 को स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश कुमार सैनी ने सभापति राजाराम के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया कि राजाराम ने ठेके के 190 सफाई कर्मियों के स्थान पर 340 कार्मिकों के बिलों को गलत तरीके से प्रमाणित करने का दवाब बनाया। इसका विरोध करने पर बंधक बनाकर मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के प्रयास भी किए। इसके बाद से वे भूमिगत हो गए इस बीच 7 दिसंबर 2019 को स्वायत शासन विभाग ने राजाराम को करौली नगर परिषद सभापति पद से निलंबित कर दिया गया। नगर परिषद में सफाई ठेके में भ्रष्टाचार के मामले पिछले दिनों खासे चर्चित रहे। गौरतलब है कि ठेके के सफाई कर्मियों से कमीशन की कथित लेनदेन की शिकायत पर ही सभापति और स्वास्थ्य निरीक्षक के बीच 12 नवंबर 2019 को विवाद हुआ था। इसके बाद करीब आठ माह बाद जुलाई 2020 में राजाराम को स्वायत्त शासन विभाग ने बहाल किया है। जिस पर राजाराम गुर्जर ने एक बार फिर सभापति का कार्यभार ग्रहण कर किया था। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in