it-was-expensive-to-beat-a-stray-dog-in-ujjain

उज्जैन में आवारा कुत्ते को पीटना महंगा पड़ा

पशु क्रुरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज उज्जैन, 04 फरवरी (हि.स.)। एक व्यक्ति ने आवारा कुत्ते को बेरहमी से पीटा। इस बात की शिकायत जब अन्य ने की तो आरोपित के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। अब शिकायतकर्ता के पास फरियादी कुत्ता रहेगा और वह उसे कोर्ट में पेश करेगा। जानकारी के अनुसार संतराम सिंधी कालोनी में 2 फरवरी को नगर निगम की गैग ने आवारा कुत्ता पकड़ा था। यहीं के निवासी दीपक वाधवानी ने गैंग द्वारा पकड़े गए कुत्ते को जमकर पीटा था। इस कारण कुत्ते के मुंह एवं शरीर पर गंभीर चोंट आई थी। यहीं के निवासी हर्षवर्धन कदम ने इस बात की शिकायत पशु क्रुरता समन्वय केंद्र,इंदौर के समन्वयक प्रियांशु जैन को वीडियो बनाकर मेल द्वारा की थी। इस आधार पर प्रियांशु उज्जैन आए और नीलगंगा थाना जाकर पशु क्रुरता अधिनियम के तहत गुरूवार को दीपक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। घायल कुत्ते का मेडिकल करवाकर उसे हर्षवर्धन को सौपा गया और निर्देश दिए गए कि वह तय तारीख को न्यायालय में कुत्ते को लेकर उपस्थित हो। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in