investigator-working-in-the-oriental-insurance-limited-arrested-taking-bribe-of-one-lakh-rupees

दी ऑरिन्टल इंश्योरेंस लिमिटेड में कार्यरत इन्वेसटीगेटर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए दी ऑरिन्टल इंश्योरेंस लिमिटेड में कार्यरत इन्वेसटीगेटर को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम आरोपित के घर और अन्य ठिकानों पर सर्च अभियान चला रखा है। एसीबी के उप अधीक्षक पुलिस सचिन ने बताया कि आरोपित मुकेश पारीक (48) विनोभा भावे नगर वैशाली नगर हाल सहकार मार्ग जयपुर स्थित दी ऑरिन्टल इंश्योरेंस लिमिटेड में इन्वेसटीगेटर को एक लाख रूपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।इस संबंध में हिम्मत नगर टोंक रोड निवासी परिवादी प्रवीण अग्रवाल ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के क्लेम के लिए सही रिपोर्ट बनाने और क्लेम की रकम पास कराने के एवज में आरोपित मुकेश पारीक चार लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कर सोमवर को ट्रेप आयोजन कर परिवादी से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते आरोपित इन्वेसटीगेटर मुकेश पारीक को रंगे हाथों धर-दबोचा। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in